यह हादसा दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बिलासपुर के नजदीक हुआ 

बस खाटू श्याम से रवाना होने के बाद दिल्ली के लिए जा रही थी 

समय रहते बस में से सवारियों को उतार लिया गया

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 27 दिसंबर । नियमित अंतराल पर विभिन्न वाहनों में फिर चाहे वह वाहन कार या फिर बस हो या अन्य कोई वहां हो, आग लगने का सिलसिला बना हुआ है ।

इसी कड़ी में बीती रात को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बिलासपुर के नजदीक तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस बस में आग लगने के साथ ही सवारी में भी हड़कंप मच गया। यह हादसा बिलासपुर के नजदीक सिधरावली गांव के पास जर्मन कैफे के सामने हुआ । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अंबे ट्रांसपोर्ट बस सर्विस, करण सिंह राठौड़ की बताई गई। राजस्थान की यह बस विख्यात खाटू श्याम धाम से श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली के लिए आ रही थी । जिस समय श्रद्धालुओं और यात्रियों से भारी यह बस बिलासपुर के नजदीक पहुंची तो अचानक ही आग लग गई । आग की लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी और गहरा काला धुआं भी फैलता चला गया । 

बस में आग लगने की सूचना तुरंत सबसे नजदीक पटौदी फायर ब्रिगेड को दी गई। पटौदी फायर ब्रिगेड की पहुंची गाड़ी ने बस में लगी आग पर काबू पाया। सौभाग्य की बात यही रही कि किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!