या तो भाईचारे से SYL का समाधान हो, नही तो सुप्रीम कोर्ट का निर्णय तुरन्त लागू किया जाए : नवीन जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक : जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने वीरवार को SYL के पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री की होने वाली मीटिंग पर बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री SYL के पानी के मुद्दे के समाधान के लिए ये मीटिंग करेंगे न कि चुनावी स्टंटबाजी में । इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वे हरियाणा को अपना हक दिलवाएंगे और SYL के पानी के मुद्दे का समाधान करवाएंगे । इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाएंगे।

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की लाखों एकड़ जमीन पानी न मिलने की वजह से बंजर पड़ी है। अगर हरियाणा को उसके हक का पानी मिले तो किसान इस जमीन अनाज उगा कर भूखी जनता का पेट भर सकता है ।

जयहिंद ने आगे कहा कि आज भी हरियाणा की जनता को साफ पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से महिलाओं और बच्चों में कैंसर जैसी भयावह बीमारियां फैल रही है । वहीं कई जिलों में भूमिगत पानी पाताल में जा चुका है।

जयहिंद ने सुप्रीमकोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार ने बाग को खाली करवाने के लिए कोर्ट के आदेश माने। उसी तरह से SYL के मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान्य होना चाहिए जो कि हरियाणा के हक में आया हुआ है। ये फैसला भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है।

error: Content is protected !!