हरियाणा सरकार ने 2024 के लिए छह विशेष दिन जोड़े

चंडीगढ़ 26 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने आगामी वर्ष 2024 के लिए राज्य भर के सार्वजनिक कार्यालयों में मनाए जाने वाले छह अतिरिक्त विशेष दिवस शामिल किए हैं। यह 22 दिसंबर, 2022 की पिछली अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में आता है।       

 नए अतिरिक्त दिनों में पहले से ही निर्दिष्ट 14 विशेष दिनों के साथ-साथ 12 मार्च को संत लादुनाथ जयंती, 15 मार्च को हसन खान मेवाती शहीदी दिवस, 9 जून को वीर बंदा बैरागी बलिदान दिवस, 4 जुलाई को लक्खी शाह बंजारा जयंती, 7 जुलाई को बाबा माखन शाह जयंती और 12 नवंबर को नामदेव जयती शामिल हैं। राज्य सरकार ने सार्वजनिक कार्यालयों में इन दिनों के सम्मान के महत्व पर जोर दिया है और विभागों से इनका पालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

Previous post

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अंबाला में प्रदेशभर से लोगों की समस्याओं को सुना, सम्बधिंत अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए

Next post

एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

You May Have Missed

error: Content is protected !!