भीख नहीं किताब दो द्वारा संचालित छात्रावास के बच्चों के लिए भोजनालय भवन का निर्माण शुरू

समाजसेवी विजय कौशिक व पुत्रवधू प्रतिमा कौशिक ने भोजनालय भवन का किया शिलान्यास

हिसार : भीख मांगने वाले, कूड़ा बीनने वाले और समाज की मुख्यधारा से कटे हुए बच्चों के लिए भोजनालय भवन का शिलान्यस प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी विजय कौशिक व उनकी पुत्रवूध प्रतिमा कौशिक ने अपने करकमलों से किया। गांव तलवंडी राणा में भीख नहीं किताब दो संस्था द्वारा अभावग्रस्त बच्चों के लिए छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। यहां के बच्चों की जरूरत को देखते हुए भोजनालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान भीख नहीं किताब दो संस्था की संचालिका अन्नु चीनिया व मुख्य मार्गदर्शक एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि समाजसेवी विजय कौशिक ने अपने स्वर्गीय पिता प्रसिद्ध अधिवक्ता रामनारायण कौशिक की स्मृति में भोजनालय भवन के निर्माण का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी बच्चों के छात्रावास निर्माण में विजय कौशिक पांच लाख रुपये का योगदान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता पी. के. संधीर की पुत्री व विजय कौशिक की पुत्रवधू प्रतिमा कौशिक भी सद्भाव व समरसता को अपनाते हुए जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों के सहयोग से उपेक्षित बच्चों को न केवल पढ़ाया जा रहा है बल्कि उन्हें संस्कारी व अनुशासित भी बनाया जा रहा है। इस दौरान भीख नहीं किताब दो संस्था की संचालिका अन्नु चीनिया ने बताया कि यहां स्थापित स्वाभिमान अध्ययन केंद्र व छात्रावास में रहने वाले बच्चे नियमित रूप से शिक्षा अर्जन तो करते ही हैं, इसके साथ-साथ स्वास्थ्य व सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हुए हैं।

भोजनालय भवन शिलान्यास समारोह में संस्था के महासचिव सुरेश पूनिया, विकास लांबा,केश कला बोर्ड के डायरेक्टर नरेश सेलपाड, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट आईना वर्मा, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अमित कुमार, गरिमा बंसल,ईश्वर सिंह पूनिया, कृष्णा खोवाल, कमलेश दीदी, रोहतास भ्यान, रवीना जांगडा, एडवोकेट हिमांशु खोवाल, डॉ. हिमानी आर्या, पुनीत, नेहा, दीप्ति, कपूर सिंह व संदीप सहित काफी संख्या में संस्था सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!