कब्जा से 01 मोबाइल फोन व 02 सिम कार्ड बरामद गुरुग्राम : 22 दिसंबर 2023 – दिनांक 22.09.2023 को एक महिला ने थाना साइबर अपराध मानेसर गुरुग्राम में एक शिकायत किसी अनजान व्यक्ति द्वारा इसके व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजने तथा फोन करके परेशान करने के संबंध में दी। शिकायत के आधार पर थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। श्री विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्य करते हुए निरीक्षक नरेश कुमार, प्रबंधक थाना साइबर अपराध, मानेसर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को दिनांक 21.12.2023 को काबू किया। आरोपियों की पहचान गब्बर निवासी खजुरिया जिला लखीमपुर (उत्तरप्रदेश) व राशीद निवासी सैक्टर-37, गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी गब्बर को सीलमपुर,दिल्ली से तथा आरोपी राशिद को मोहम्मदपुर,गुरुग्राम से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिए शिकायतकर्ता को अश्लील फोटो भेजे थे। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन व 02 सिम कार्ड बरामद किया गया। नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation इंन्शयोरैन्स पॉलिसी के नाम पर पर फ़्रॉड करने वाले 03 आरोपी काबू,कब्ज़ा से 01 फ़ोन बरामद शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डा. यशपाल पहुंचे गुरूग्राम