श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट ने सर्वोदय भवन में विजय कौशिक को रजतपत्र से किया सम्मानित पूर्व विधायक जयनारायण वर्मा की जयंती पर आयोजित स्मृति सभा में विजय कौशिक को रजतपत्र सम्मान से किया अलंकृत हिसार : श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूर्व विधायक एवं हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण वर्मा की स्मृति में हिसार के सर्वोदय भवन में श्रद्धांजलि व स्मृति सभा आयोजित की गई। इस दौरान लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपिस्थत रहे जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता पी. के. संधीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर समाज कल्याण व जनहित के उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति विजय कौशिक को पांचवें जयनारायण वर्मा सम्मान – रजतपत्र से अलंकृत किया गया। उन्हें पगड़ी व सूत की माला पहनाकर शॉल, पौधा व प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कुलपति डॉ. विनोद वर्मा ने कहा कि महान विभूतियां इस नश्वर संसार को त्यागने के बाद भी प्रेरणा स्रोत बनी रहती हैं। स्वर्गीय जयनारायण वर्मा के सद्कार्य वर्तमान समय में भी हजारों लोगों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पी. के. संधीर ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए स्व. जयनारायण वर्मा से जुड़े संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि जयनारायण वर्मा ने ऋषि विनोबा जी एवं जयप्रकाश नारायण जी, दादा गणेशीलाल, भाई परमानन्द व अन्य कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चंबल के बीहड़ में रहने वाले डाकुओं को आत्मसर्पण करवाने एवं मुख्यधारा में लाने में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने सर्वोदय भूदान आंदोलन में वर्मा जी की भूमिका की भी प्रशंसा की। सम्मानित होने के उपरांत समाजसेवी विजय कौशिक ने कहा कि सम्मान – रजतपत्र से अलंकृत होने के बाद मेरी समाज के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे और शिद्दत व तन्मयता से समाज हित के कार्य करेंगे। कौशिक जी ने वर्मा जी के गरिमायुक्त राजनीतिक व सर्वोदय जीवन पर भी चर्चा की। इस अवसर पर ट्रस्ट मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने स्वागत भाषण देते हुए श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना एवं उसकी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में आपातकाल के दौरान सर्वोदय से जुड़े जयनारायण वर्मा 19 महीने जेल में रहे। इस योगदान को देखते हुए और सर्वोदय से जुड़े होने के कारण उन्हें पार्टी ने विधानसभा की टिकट दी और जनता ने विश्वास जताते हुए उन्हें विजयी भी बनाया। समाजवादी करिअप्पा जी के विशेष आह्वान पर सहयोग राशि के प्रबंध करने के लिए वर्मा जी ने रिक्शा चलाकर कोष में योगदान जैसा अनुकरणीय कार्य भी किया। अलंकरण समारोह में इतिहासकार डॉ. महेंद्र सिंह ने अभिनंदन पत्र पढ़कर विजय कौशिक की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाजसेवा की मिसाल कायम करने वाले विजय कौशिक हमेशा गरीब, वंचित व असहाय बच्चों की शिक्षा व सामाजिक उत्थान के कार्यों में आर्थिक सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने जय नारायण वर्मा जी के जीवन व उपलब्धियों पर संक्षेप में प्रकाश डाला। ट्रस्ट के प्रबंधक शैलेश वर्मा ने इस प्रेरक सम्मान रजतपत्र की महता व अनिवार्यता बताते हुए समारोह में पधारने वाले सभी अतिथियों व श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सत्यपाल शर्मा ने कुशल मंच संचालन व छंदों द्वारा समां बांध दिया। श्रद्धांजलि व स्मृति सभा एवं अलंकरण समारोह में इतिहासकार डॉ. महेंद्र सिंह, जिला न्यायवादी पूनम वर्मा, कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, डॉ पटेल सिंह कोषाध्यक्ष, रामकुमार आर्य, धर्मवीर शर्मा, कर्नल ओमप्रकाश, अरविंद शर्मा, महेश कुकडेजा, एस. के. मिश्रा, जगदीप भार्गव, नरेंद्र तायल, गुरदीप सिंह चड्ढा, नरेंद्र यादव, विरेंद्र कौशल व श्रेयांस जैन उपिस्थत रहे। इसी भांति प्रमुख व्यवसायी संजय गुप्ता, कुलदीप सिंह, डॉ. करतार सिंह, विनोद कोच, राजेश सरहड़ा, बनी सिंह जांगड़ा, मान सिंह पाठक, संतोष जून, डॉ रमेश पूनिया, हैडमास्टर रामदास, बलबीर सरहेड़ा, अनिल जौहर, एस. के. वर्मा, के. पी. कालिया, डॉ. इंद्रजीत, वीरेंद्र बागोरिया, पिरथी सिंह बिश्नोई, सुरेंद्र वर्मा प्राचार्य, डॉ. सुभाष सैनी, अनु चीनिया, सुभाष प्राचार्य, सुरेश पूनिया, विकास ,डॉ. अजय प्रजापति, सुलोचना वर्मा , छाजूराम एडवोकेट,योगेंद्र शर्मा, संजय सलेमगढ़, कुमार दक्ष, राधे श्याम ऐरन, प्रो लखबीर सिंह, सुषमा वर्मा, इंदू वर्मा, सुषमा वर्मा,देवन वर्मा, कृष्णा खोवाल, पूनम शर्मा, तरुणा जी, राजबाला, पूनम, चंद्र हर्ष, डॉ सतबीर वर्मा, विक्रम जांगड़ा, वेदप्रकाश इंस्पेक्टर, हिमांशु आर्य, आर के भारद्वाज, वेदप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, विजेंदर सिंह, ईश्वर, यदुनन्दन सिंगला, उपिस्थत रहे। इसी भांति स्वेता शर्मा एडवोकेट,अनिल कुमार अभिलेखा अधिकारी, राजबीर बरवाला,धर्मपाल भांभू, लेखराज ओड, राजेश हिंदुस्तानी, हरीश वर्मा, सुदर्शन गुप्ता ,डॉ. रमेश पूनिया, प्राचार्य रमेश आर्य, सत्यवर्त आर्य, डॉ संदीप कल्याण, राजपाल वर्मा, रामफल वर्मा, अमृतबाला आर्या, अनुराग आर्य, अर्चना ठकराल, विजेंद्र भारती, बनवारी लाल सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा अन्य सहयोगियों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की गई। यहाँ उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट ने श्रेष्ठ कार्यों के लिए अब तक आर्यनगर गुरुकुल के कुलपति रामस्वरूप शास्त्री, दयानंद महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही एवं प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. मदन मोहन जुनेजा को सम्मान-रजतपत्र से अलंकृत किया जा चुका है। Post navigation फिर से स्वर्ग बन रहा है हमारा कश्मीर ……. लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्त्या और विपक्ष को खत्म करने की गहरी साजिश : लाल बहादुर खोवाल