बोध राज सीकरी ने किया स्वास्थ्य चेक अप का श्री गणेश

सरकार अकेले सामाजिक काम नहीं कर सकती है-सामाजिक संस्थाओं का आगे आना होगा – बोध राज सीकरी

गुरूग्राम, 16 दिसंबर को मां वैष्णो देवी दरबार गढ़ी हरसरु के पवित्र प्रांगण में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का मंदिर की संस्थापिका- पूजनीया पूनम माता जी एवं सह संचालिका डॉक्टर अलका शर्मा की अगुवाई में लगाया गया। इस कार्य के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बोध राज सीकरी एवं श्री एच0 एस0 चावला समाजसेवी और वशिष्ठ अतिथि श्री सुरेंद्र खुल्लर एवं श्री गजेंद्र गोसाई ने दीप प्रज्वलित कर कैंप की शुरुआत की ।उन के साथ श्री किशोरी लाल डुडेजा एवं श्री युदिष्टर अलमादी भी उपस्थित रहे ।कैंप में मरीजों की हड्डियों के रोग से संबंधित स्त्री रोग से संबंधित शुगर, बी पी एवं पैथ लैब से संबंधित चेक अप किया गया ।सभी मरीजों को दवाईयां मैन काइंड फार्मा की ओर से फ्री में उपलब्ध कराई गई एवं इस कार्य के लिए मैनकाइंड फार्मा का स्टाफ भी उपलब्ध रहा ।

डॉक्टर टीम में डॉक्टर अंशुमान मदान डॉक्टर हितु मदान डॉक्टर अमरीता एवं मदान अस्पताल लक्ष्मण विहार गुरुग्राम से अपने स्टाफ के साथ मरीजों को देखा गया ।कैंप प्रात: 11:00 बजे शुरू हुआ और सायं 4:00 बजे तक चला ।अंत में माता जी ने सभी आए महानुभावों को आशीर्वाद देकर आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर रोज लैंड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री वाई0पी0 गोयल एवं मधु गोयल व श्री सुमित मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!