विशाल चौहान को 255 और मुकाबिल एडवोकेट नरेश राव को 187 वोट मिले  

रोचक मुकाबले में सहसचिव पद पर एडवोकेट सुशीला भारद्वाज दो वोट से जीती 

461 एडवोकेट मतदाताओं में से 445 के द्वारा किया गया मतदान 

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 15 दिसंबर । पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम बेहद रोचक रहे हैं। एडवोकेट विशाल सिंह चौहान एक बार फिर से पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान पद पर चुने गए हैं । पटौदी बार एसोसिएशन के इलेक्शन में टोटल 461 मतदाता एडवोकेट्स में से 445 एडवोकेट के द्वारा मतदान किया गया।

चुनाव अधिकारी एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट वेद प्रकाश शर्मा तथा एडवोकेट कृष्ण कुमार यादव ने पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम और विजेता उम्मीदवारों की जानकारी देते हुए बताया प्रधान पद के लिए एडवोकेट विशाल चौहान को 255 वोट तथा प्रतिद्वंदी एडवोकेट नरेश कुमार राव को 187 वोट प्राप्त हुए हैं । इस प्रकार से एडवोकेट विशाल सिंह चौहान 68 वोट अधिक लेकर एक बार फिर से पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान चुन लिए गए हैं।

गौर तलब है कि नए चुने गए प्रधान एडवोकेट विशाल सिंह चौहान के पिता एडवोकेट तेजपाल सिंह चौहान भी पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं ।

इसी कड़ी में उप प्रधान पद पर एडवोकेट सोमनाथ जांगड़ा और एडवोकेट श्रीमती सीमा फोगाट के बीच कड़ा मुकाबला देखने के लिए मिला । यहां सोमनाथ जांगड़ा को 229 एडवोकेट्स का समर्थन प्राप्त हुआ। वही एडवोकेट श्रीमती सीमा फोगाट को 213 वोट प्राप्त हुए हैं । इस प्रकार से हार जीत का अंतर 16 वोट का रहा है । पटौदी बार एसोसिएशन के सचिव पद पर एडवोकेट शमशेर सिंह छिल्लर अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट पवन जांगड़ा के मुकाबले 23 वोट अधिक लेकर विजेता रहे हैं । एडवोकेट शमशेर सिंह छिल्लर को 233 और एडवोकेट पवन जांगड़ा को 210 वोट प्राप्त हुए हैं ।  

संयुक्त सचिव पद पर मुकाबला बेहद रोचक और सांस रोक देने वाला रहा है । एडवोकेट सुशीला भारद्वाज और एडवोकेट भारत यादव के बीच हार जीत का अंतर केवल मात्र दो वोट का ही रहा है। संयुक्त सचिव के लिए एडवोकेट सुशीला भारद्वाज को 222 वोट प्राप्त हुए तथा एडवोकेट भारत यादव को 220 वोट का समर्थन प्राप्त हुआ। पटौदी बार एसोसिएशन के कैशियर पद पर एकमात्र उम्मीदवार एडवोकेट सरला देवी निर्विरोध चुनी जा चुकी है। पटौदी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट विशाल सिंह चौहान को दूसरी बार प्रधान बनने पर पटौदी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान तेजपाल सिंह चौहान, कुलजीत सिंह भाटोटिया, सुधीर कुमार मुदगिल, अजीत चौहान, संदीप यादव, सूरजपाल परमार, सुंदर सिंह गुरावलिया, रामपाल सिंह, दिनेश जांगड़ा, अशोक शर्मा, दिनेश चौहान सहित अन्य सहयोगी  एडवोकेट के द्वारा बधाई दी गई ।

इस मौके पर बार प्रधान एडवोकेट विशाल सिंह चौहान ने सभी सहयोगी एडवोकेट्स का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी के सहयोग से पटौदी बार में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । एडवोकेट विशाल चौहान के प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट नरेश कुमार राव ने पटौदी बार काउंसिल के नए चुने गए नए पदाधिकारियों  को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही नरेश राव ने सभी सहयोगी एडवोकेट्स का फ्रेंडली माहौल में पटौदी बार के चुनाव संपन्न करवाने पर भी आभार व्यक्त किया है। पटौदी बार काउंसिल के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को पटौदी बार संगठन के चुनाव अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए गए।

error: Content is protected !!