चण्डीगढ, 11दिसम्बर:-इंडियन नेशनल लोकदल कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी करते हुए बताया है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फैंसला लिया है कि अगर वर्ष 2024 में प्रदेश में इनेलो की सरकार बनती है तो बुर्जगों को मिलेगी 7500 रुपये बुढ़ापा पैंशन व बेरोजगार युवाओं को 21000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता।

दोदवा ने बताया कि इसके साथ-साथ पार्टी सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला,प्रधान महासचिव व विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नफे सिंह राठी ने जनहित में अहम फैंसले लेते हुए ऐलान किया है कि इनेलो की सरकार बनने पर घर की रसोई ठीक ढंग से चलाने के लिए महिलाओं को हर महिने 1100 रूपये आर्थिक भत्ता व एक सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा तथा हर गांव में महिलाओं के सत्संग भवन भी बनाये जायेंगे। गरीब बेघरों को 100 गज का मकान व योग्य युवाओं को सरकारी नोकरी दी जायेगी तथा किसानों के लिए एमएसपी कानून लागू किया जायेगा व गरीबों के काटे गये पीले कार्ड दोबारा बनाये जायेंगे।

इसके साथ अधिक बिलों से राहत व जलापूर्ति के लिए वाटर वर्क्स बनाने का काम भी किया जायेगा।

इनेलो नेता बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि बुज़ुर्गों की दयनीय हालत को देखते हुए बुढ़ापा पैंशन सबसे पहले गरीब,मजदूर व किसानों के मसीहा ताऊ चौधरी देवीलाल ने अपने कार्यकाल में लागू की थी जो आजतक बदस्तूर जारी है। दोदवा ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सबसे ज्यादा सरकारी नोकरी देने का काम भी इनेलो राज में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी ने किया है जो एक रिकार्ड है।

उन्होंन बताया कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी सीमा लांघ चूकी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है तथा महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से बिल्कुल तंग आ चूकी है तथा प्रदेश में परिवर्तन लाने का मन बना चूकी है। आज प्रदेश की जनता विकल्प के रूप में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार व चौधरी अभय सिंह चौटाला को मुख्यमन्त्री बनाने का संकल्प ले चूकी है।

error: Content is protected !!