पुलिस तुरंत अपराधियों को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें- बजरंग गर्ग

हिसार- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने राजगुरु मार्केट में अपराधियों द्वारा गोली चला  कर दहशत फैलाने की कड़ी शब्दों में निंदा की। बजरंग गर्ग ने  कहा कि हिसार जिला व हरियाणा अपराध का अड्डा बन गया है। सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। सरकार को अपराधियों को पकड़ने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में खुले आम नशा बिक रहा है जिसके कारण अपराध लगातार बढ़ रहा है। हिसार जिले में 70 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी, राजगुरु मार्केट में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने और हिसार में लगातार चोरी की वारदातें होने से व्यापारी में आम जनता में भय का माहौल है। सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है।

इस अवसर पर राजगुरु मार्केट प्रधान सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, अजय सैनी, वरिष्ठ उप प्रधान शिवकुमार सैनी, संरक्षक सुरेंद्र सोनी, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, शुभम बलेजा, केशव अरोड़ा, संजय बजाज आदि व्यापारी नेता मौजूद थे।