सुरुचि परिवार ने किया २६ वे कला उत्सव का किया आयोजन 

गुरुग्राम – सुरुचि साहित्य कला परिवार के तत्त्वावधान में दो दिवसीय कला उत्सव का आयोजन यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर १०९ गुरुग्राम  के सभागार में ९-१० दिसंबर २०२३ को प्रातः ९३० बजे से किया जा रहा है उद्घाटन समारोह की  मुख्य अतिथि के रूप में  ब्लू बेल्स की निदेशिका सुमन गुलाटी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात हास्य कवि डा अशोक बत्रा राजेंद्र निगम , इंदु राज निगम , मंजू भारती , शकुंतला मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं अंजलि श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया महासचिव मदन साहनी ने कार्यक्रम का सुन्दर सञ्चालन किया संस्था अध्यक्ष डा धनीराम अग्रवाल ने बच्चो को सम्बोधित कर उनका  उत्साहवर्धन किया चित्रकला प्रतियोगिता में कुल ३०० बच्चों ने प्रतिभागिता की कक्षा १ से ३ प्राथमिक स्तर में अतुल कटारिया की अभिलप्सा  चौथी से छठी तक माध्यमिक स्तर में लार्ड जीसस के प्रणय , ७ से १० वी तक विद्यालय स्तर में रॉकफोर्ड के आदित्य  , ११वी १२ वी उच्चतर विद्यालय स्तर में रॉकफोर्ड कान्वेंट के देव राय  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया  रंगोली प्रतियोगिता में लार्ड जीसस की समृद्धि व कीर्तिका की टीम को प्रथम स्थान मिला 

क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में शारदा इंटरनेशनल के बालेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आदर्श मोंगिया , नज़्म कौर , डॉ लोकेश शर्मा , मदन सोनी आर एस पसरीचा  ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर प्रख्यात समाज सेवी डी पी गोयल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु सुरुचि सम्मान २०२३ से अलंकृत किया गया कार्यक्रम में  नरोत्तम शर्मा , हरींद्र यादव , सुरिंदर मनचंदा अनिल श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा 

error: Content is protected !!