नगर निगम के विशेष स्वच्छता अभियान से सफाई व्यवस्था हो रही दुरूस्त

– नगर निगम गुरूग्राम की 52 टीमें पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व सफाई संसाधनों के साथ लगातार कर रही शहर की सफाई

– संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी अपने-अपने जोन में मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था व कचरा उठान करवा रहे सुनिश्चित

गुरूग्राम, 7 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान से सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो रही है। इसके तहत 52 टीमें पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व सफाई संसाधनों के साथ लगातार शहर की सफाई कर रही हैं। यही नहीं, संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी स्वयं अपने-अपने जोन में मौके पर जाकर कचरा उठान व सफाई सुनिश्चित करवा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में पड़े कूड़े, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट को उठाने सहित क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सडक़ों, गलियों की सफाई करवाई जा रही है तथा विभिन्न खत्तों, संवेदनशील स्थानों सहित अन्य जगहों पर पड़े कूड़े, मलबे तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट को उठाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन लगभग 1200 टन कचरे का उठान हो रहा है। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार अभियान में जुटी हुई हैं। अभियान का उद्देश्य शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है, जिसमें नगर निगम सफल भी हो रहा है।

वीरवार, को खेडक़ी दौला, प्रेम मंदिर ओल्ड रेलवे रोड़, न्यू कॉलोनी, सैक्टर-9ए, मोहम्मदपुर झाड़सा, नरसिंहपुर, धनकोट, सैक्टर-5 पार्ट-6, बेगमपुर खटौला, गाड़ौली, मैदावास, सिकंदरपुर घोसी, डीएलएफ फेज-1, सैक्टर-74ए, सैक्टर-62, पालम विहार, सैक्टर-57, रोजवुड कॉलोनी, सुखराली, सैक्टर-17सी, सुशांत लोक-1, बादशाहपुर, टीकली, सैक्टर-31, सैक्टर-56, सेक्टर-37डी, सैक्टर-30, बाबूपुर, सीही सहित विभिन्न क्षेत्रों में कचरा, मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठाने के साथ ही सफाई करवाई गई।

You May Have Missed

error: Content is protected !!