हरियाणा अपराधियों व शूटरों के लिए स्वर्ग बन रहा है, उससे साफ है कि शूटरों व अपराधियों को सत्तारूढ़ संघीयों का सरंक्षण मिल रहा है तभी वे पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व उत्तप्रदेश में हत्याकांड करके हरियाणा में छिप जाते है : विद्रोही
जिन पुलिस अधिकारियों को कानून व्वयस्था को संभालने में ताकत लगानी चाहिए, वे भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है : विद्रोही

7 दिसम्बर 2023  – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि एक ओर हरियाणा के साथ लगते पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में कोई भी बडा हत्याकांड होता है तो उसके तार हरियाणा से जुड़ रहे है जो बडी चिंता का विषय है। विद्रोही ने कहा कि जिस तरह हरियाणा अपराधियों व शूटरों के लिए स्वर्ग बन रहा है, उससे साफ है कि शूटरों व अपराधियों को सत्तारूढ़ संघीयों का सरंक्षण मिल रहा है तभी वे पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व उत्तप्रदेश में हत्याकांड करके हरियाणा में छिप जाते है। हरियाणा के गैंगस्टरों के तार पूरे देश व दुनिया के गैंगस्टरों से जुडने के अनेक प्रमाण सामने आने पर भी भाजपा सरकार ने उन पर गंभीरता से लगाम लगाने का कोई प्रयास नही किया जिसके चलते हरियाणा के लगभग 40 नामीे शूटर विभिन्न गैंगों से जुडकर विभिन्न स्थानों पर हत्याकांड करके भी आजाद घुमते रहते है।

विद्रोही ने कहा कि जिस पुलिस डीजीपी का काम पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने का है, वह हरियाणा पुलिस का मुखिया भाजपा की लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए सरकारी पैसों, सरकारी संसाधनों से की जा रही कथित विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी बनकर भाजपा के लिए चुनावों की तैयारी में लगे हुए है। इसी तरह प्रदेश के जिलों के सभी उच्च पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए सभाओं, कार्यक्रमों के आयोजन मेें सारी ताकत लगाये हुए है। ऐसीे स्थिति में हरियाणा में कानून व्यवस्था का बिगडना व अपराधियों का बेखौफ होकर अपराध करना स्वभाविक है। विद्रोही ने कहा कि सत्ता दुरूपयोग की इन्ताह है कि जिन पुलिस अधिकारियों को कानून व्वयस्था को संभालने में ताकत लगानी चाहिए, वे भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है। 

error: Content is protected !!