चंडीगढ़, 5 दिसंबर – हरियाणा सरकार और सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से भिवानी शहर में एनएच-709 पर रेलवे आरडी 81/0-1 पर स्थित मौजूदा 2-लेन रेलवे ओवरब्रिज बनाया जायेगा। सरकार की इस रणनीतिक सहयोग से रेलवे विभाग द्वारा एक नए 2-लेन आरओबी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और रेल विभाग के साथ सहयोगात्मक प्रयास की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा 2-लेन रेलवे ओवरब्रिज खंडहर स्थिति में हो गया है , इसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में इस आरओबी का निर्माण करने की आवश्यकता है। सरकार ने इस आरओबी को रेलवे के हैंडओवर के करने लिए आवश्यक शर्तें निर्धारित की हैं, जिनमें रास्ते के अंदर अतिक्रमण को हटाने और क्षेत्र में वर्षा जल के उचित निपटान को सुनिश्चित करना शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय की 2015 की नीति के अनुसार बाईपास इस बात पर बल देता है कि यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग का लम्बे समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का हिस्सा नहीं होगा। इसलिए इसके निर्माण की राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है। चूंकि भिवानी बाईपास पहले से ही चालू है, इसलिए बाईपास वाले हिस्से के सुधार और रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। उन्होंने आगे कहा कि इन सभी कारणों पर विचार करने के बाद हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि मौजूदा आरओबी रेलवे विभाग को इस शर्त के साथ सौंप दिया जाए कि रेलवे विभाग पुल को खत्म करने से पहले पर्याप्त यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। यह सहयोगात्मक प्रयास हरियाणा सरकार के मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और क्षेत्र में परिवहन नेटवर्क की सुरक्षा और दक्षता के लिए प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हरियाणा सरकार इस सहयोगी पहल के सफल निष्पादन के लिए तत्पर है, जो भिवानी शहर में परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। Post navigation हरियाणा में पहली बार रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित भारत को विकसित बनाने के लिए मोदी ने बदली व्यवस्था : धनखड़