– नियमित व निगम रोल के लगभग 930 सफाई कर्मचारी हड़ताल छोडक़र काम पर वापिस आए

– सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में संभाल रहे सफाई व्यवस्था

गुरूग्राम, 22 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र में कचरा उठान व सफाई व्यवस्था दुरूस्तीकरण कार्य और भी तेज कर दिया गया है। इसके तहत सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं तथा मौके पर उपस्थित रहकर कचरा उठान सुनिश्चित करवा रहे हैं।

इसके अलावा, नियमित व निगम रोल के लगभग 930 सफाई कर्मचारी हड़ताल को छोडक़र काम पर वापिस आ गए हैं तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। निगमायुक्त द्वारा मंगलवार को अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि मुख्य सडक़ों, ग्रीन बैल्ट व सर्विस रोड़ पर कचरा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही कचरा संवेदनशील स्थानों व सैकेंडरी कलैक्शन प्वाईंटों से कचरा उठान कार्य तेज किया जा रहा है। निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में पहुंचकर कचरा उठान व सफाई व्यवस्था की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने बुधवार को ओल्ड दिल्ली रोड़ स्थित शनि मंदिर के पास एकत्रित हुए कूड़े का उठान अपनी मौजूदगी मेें सुनिश्चित करवाया। उनके साथ सलाहकार अंबिका प्रसाद, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार सहित जोन-2 क्षेत्र की स्वच्छता टीम मौजूद रही।

error: Content is protected !!