कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में हुई थी एक खिलाड़ी की मौत रौनक शर्मा रोहतक – वीरवार देर सायं को नवीन जयहिंद ने राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने खुद खड़े होकर के स्पीड ब्रेकर बनवाया। जैसा कि विदित है दिवाली के दिन स्टेडियम के सामने भयंकर रोड़ एक्सीडेंट में एक खिलाड़ी की मौत हो गई थी। जिसके बाद नवीन जयहिंद ने रोहतक डीसी से स्पीड ब्रेकर बनवाने की अपील भी की थी। इससे पहले भी कई बार इस जगह पर एक्सीडेंट हो चुके थे। सेक्टर 6 के निवासी भी लगातार स्टेडियम के सामने ब्रेकर बनवाने की मांग उठा रहे थे । वीरवार को देर सायं विभाग की तरफ से स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाया गया और इस मौके पर नवीन जयहिंद खुद वहां मौजूद रहे। नवीन जयहिंद ने ब्रेकर निर्माण करवाने पर रोहतक डीसी का धन्यवाद किया और लोगों से अपील की कि भीड़ वाले इलाकों में ज्यादा स्पीड में गाड़ी ना चलाएं। Post navigation गुरुग्राम में स्थापित होगा आईआईएम रोहतक का विस्तार-परिसर- मुख्य सचिव प्रदेश के युवाओं के लिए हम जेल गए थे फिर जाना पड़ेगा तो फिर जाएंगे जेल- जयहिंद