सरकार कहती हैं कि हम आत्मनिर्भर हैं तो खाद चाइना से क्यों मंगाई जा रही है : हनुमान वर्मा खाद के साथ नैनो युरिया को आवश्यक : हनुमान वर्मा हिसार । सरकार कहती हैं कि हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं तो फिर खाद को चाइना से क्यों मंगाया जा रहा है । ये कैसी आत्मनिर्भरता ?? चाइना से खाद मंगा कर भी किसानों को खाद पुरी नहीं मिल रही । आखिर कब सरकार अन्नदाता को खाद उपलब्ध करवाएगी । वर्मा ने सरकार खाद उपलब्ध नहीं करवा रही । और महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों पर स्टोक फुल । ये खाद प्राईवेट दुकानों पर कहां से आ रही है । और प्राइवेट दुकान वाले महंगे दाम पर खाद बेच रहे और साथ में नैनो युरिया आवश्यक । अगर नैनो युरिया नहीं तो खाद नहीं । आखिर ये दादागिरी कब तक चलेगी । ये कैसी सरकार जो मूकदर्शक बन कर सब देख रही है । पर कोई कार्यवाही नहीं । कहीं ऐसा तो नहीं कि सब सरकार के इशारे पर सब हो रहा है । लगता सब कमीशन के चक्कर में चल रहा है । वर्मा ने कहा कि खाद के बैंग पर फोटो मोदी जी की । लिखा है सशक्त किसान , आत्मनिर्भर भारत । और उद्गम देश चाइना । फिर कैसा आत्मनिर्भर भारत ?? Post navigation नशे के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार : लाल बहादुर खोवाल पुरुष संवेदनशीलता के बिना महिला सशक्तिकरण अधूरा