चंडीगढ़, 15 नवम्बर- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अम्बाला डिपो के चालक राजवीर पर डयूटी के दौरान जानलेवा हमला होने के कारण हुई मौत बहुत ही दु:खद घटना है। इस दु:ख की घड़ी में सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। मृतक के छोटे बेटे मंजीत को उसकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, वे परिवहन मंत्री होने के नाते उनके परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे।

 परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा यूनियन के साथ हुई बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

इस बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, डॉ० नवदीप विर्क, अम्बाला डिपो के महाप्रबन्धक श्री अश्विनी के अलावा 20 यूनियनों के प्रधान व महासचिव उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आज रात से ही निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रोडवेज की बसें चलेंगी। मृतक का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा, जहां कल सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भविष्य में डिपो में इस तरह के किसी भी हादसे को रोकने के लिए नीति बनाने पर विचार किया जाएगा।

error: Content is protected !!