— अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बन रहा और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी घोषित — भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने मध्यप्रदेश में किया नरसिंहपुर रैली को संबोधित — मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में, फिर से खिलेगा कमल चंडीगढ़, 14 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए देश की संस्कृति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। धनखड़ ने कहा कि रामलला को वर्षो तक टेंट में रखने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी। राम मंदिर की तारीख पूछने वालों को आज हम बताना चाहते हैं कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगमी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। जो लोग हम पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे , लेकिन तारीख नही बताएंगे। वे कांग्रेस के लोग 22 जनवरी को अयोध्या में आकर दूर से यह भव्य दृश्य देख सकते हैं। धनखड़ ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए लोगों से कहा कि उस पार्टी को याद रखना जिसने धारा 370 टूटने पर विरोध किया था। उस पार्टी को हमेशा याद रखना , जिसने श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य रोकने के वकीलों की टीम खड़ी कर दी थी। जिसने 1962 में चीन से युद्ध हारने के बाद अपनी जमीन चीन को सौंप दी थी। उस पार्टी को याद रखना जिसने देश का विभाजन कर उसके दो टुकड़े कर दिए थे। श्री धनखड़ ने जिला नरसिंहपुर की गाडरवाला विधानसभा से प्रत्याशी चौ उदय प्रताप सिंह के पक्ष में आयोजित चीचली रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास की बजाय तुष्टिकरण की राजनीति की। उन्होंने कहा कि 1962 में चीन को देश को जमीन सौंपने और रामलला को टेंट में बिठाने वालों को देश की जनता कभी भी माफ नही करेगी। श्री धनखड़ ने कहा कि राजस्थान से चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि लोग मोदी जी के साथ देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मध्यप्रदेश की जनता भी मोदी जी के साथ देश व मध्यप्रदेश की प्रगति को और तेज गति देने के लिए फिर से कमल खिलाने का मन बना चुकी है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस जनादेश की चालाकी से चोरी करने में माहिर पार्टी है। कांग्रेस ने पिछले चुनावों में मध्यप्रदेश में किसानों के कर्ज माफी सहित अनेक झूठी घोषणाएं की थीं। डेढ़ साल के राज में कांग्रेस ने कितने वादे पूरे किए आप भी जानते हैं। झूठे वादे करने में कांग्रेस माहिर है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा की थी । अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग कर रहे हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस चुनावी प्रदेशों में भी बजट का आंकलन किए बिना झूठे वादे कर रही है। चाहे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश , राजस्थान हो या अन्य राज्य। झूठे वादे कर जनादेश की चोरी करना कांग्रेस की आदत बन चुका है। Post navigation जिले में हर माह नारकोर्टिस कोर्डिनेंस कमेटी की बैठकें आयोजित करें – संजीव कौशल मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया सीधा संवाद