चंडीगढ़, 13 नवंबर – हरियाणा सरकार ने युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विजयेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रस्तावित हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड का विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा जारी आदेश अनुसार युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता विभाग इस पहल के लिए प्रारंभिक और प्रारंभिक अभ्यास के लिए प्रशासनिक और वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

एक अन्य आदेश में, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश भी जारी किए हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे श्री धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग, हरियाणा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, श्री राहुल मोदी को बहादुरगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है।

एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश

सहकारी समितियां, हरियाणा के संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) श्री चंद्रकांत कटारिया को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रादौर लगाया गया है। इसी प्रकार, सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग (नामित) के प्रधान सचिव की ओएसडी सुश्री मोनिका को पीजीआईएमएस, रोहतक की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है और पीजीआईएमएस, रोहतक की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुश्री मोनिका रानी को सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग (नामित) के प्रधान सचिव की ओएसडी लगाया गया है।

error: Content is protected !!