हिसार , 13 नवम्बर :– वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर हरियाणा में पैंशनर्ज के हितों एवं हकों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने एवं मांगों की सुध लेने बारे ज्वाईंट एक्शन कमेटी के बैनर तले प्रदेश सरकार से हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण आयोग के गठन एवं पैंशनर्ज की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई गई है। मीडिया प्रभारी एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ एवं जगदीशचन्द्र पांचाल ने विश्वकर्मा पूजा दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वर्षों से उपेक्षित पैंशनर्ज की लम्बित मांगों की सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है और आयोग के गठन से रिटायर्ड कर्मचारियों के हित सुरक्षित हो सकेंगें। मीडिया से बातचीत करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों नामत: राज्य उपप्रधान मियांसिंह खटकड़,शीशपाल लौहान,सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरियाणा में अन्य आयोगों की तर्ज कर पैंशनर्ज की सुध लेने के लिए हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण आयोग बनाया जाए और इसके चयन में चैयरमेन सहित सभी सदस्य रिटायर्ड कर्मचारी ही लिए जाएं। उधर, रिटायर्ड कर्मचारी नेता किताबसिंह भनवाला व छाज्जूराम नैन,बृजभूषण गोयल, प्रेमसिंह बांगड़,भलेराम बूरा,इंजि0 सत्यवान मुदगिल,अर्जुन सैनी, योगाचार्य जोरासिंह आर्य,डा सतबीरसिंह खटकड़,शिवकुमार बंसल,राधेश्याम गर्ग,जयनारायण पिलानिया, खजानसिंह खटकड़,जगदीशचन्द्र पांचाल, ईश्वरसिंह शर्मा व अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यगण ने भी रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों खातिर आयोग बनाने और पैंशनर्ज की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की सरकार से मांग की है। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पैंशनर्ज की मुख्य मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमश: 5,10,15 प्रतिशत की मूल पैंशन में बढ़ोतरी करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस इलाज सुविधा, मैडीकल भत्ता एक हजार से बढा़कर तीन हजार रुपये करना, फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी की सुविधा देना, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना, कोर्ट केसिंग का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना व अन्य मांगें भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिवस जाट धर्मशाला जींद में आयोजित बैठक में रिटायर्ड कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी में प्रधान किताबसिंह भनवाला की अध्यक्षता में हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण आयोग बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था और उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य गण ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। इस बैठक में पैंशनर्ज के हितों एवं मांगों बारे विशेष रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा सम्बन्धित एमपी एवं अन्य वीआईपी’ज को ज्ञापन देने एवं सरकार द्वारा पैंशनर्ज की मांगें न मानने पर ज्वाईंट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में प्रस्तावित फरवरी माह में स्टेट लेवल पर बडा़ आन्दोलन करने की सरकार को कड़ी चेतावनी दी। Post navigation सफाई कर्मचारी हड़ताल पर कुड़ा पड़ा बाजार सब रोए इस सरकार न : हनुमान वर्मा स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम निर्माता : हनुमान वर्मा