रौनक शर्मा रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने दिवाली पर प्रदेश और देश की जनता को शुभकामनायें दी | जयहिंद ने भगवान श्रीराम से जनता के उज्जवल भविष्य, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए अपील की कि इस दिवाली आम आदमी कुम्हार भाइयों व उन सभी जरूरतमंदों की मदद करें जो दिवाली पर दिन-रात काम कर रहे होते है | जयहिंद ने अपील की कि इस दिवाली एक दीया शहीदों व् क्रांतिकारियों के नाम व एक दीया एसवाईएल के नाम प्यासे हरियाणा के लिए जरुर लगायें | ज्यादा से ज्यादा घी या तेल के दीये लगा कर इस खुशियों के त्यौहार को मनाये | भगवान श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए समाज की बुराइयों को खत्म करने का संकल्प ले | आपसी भाईचारे को बनाएं रखे व जरूरतमंद की मदद करें | गौशाला या व्ययामशाळा में अपनी श्रद्धानुसार दान जरुर दे | जयहिंद ने कहा कि एसवाईएल पानी का धर्मयुद्ध हरियाणा के किसानों और प्यासी जनता की लड़ाई है | हरियाणा के 10 लाख एकड़ जमीन एसवाईएल का पानी न मिलने की वजह से बंजर है । जिस पर प्रदेश के किसान 40 लाख टन अनाज उगा सकते है। 60 प्रतिशत अशुद्ध पानी पीने वाली जनता एसवाईएल के पानी का इन्तजार कर रहे है | साथी एसवाईएल का दीया लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो जरुर शेयर करें | जयहिंद 21 हजार दीये जला मनाएंगे दिवाली, जिन भाइयों के दीये न बिके उनके दीये नवीन जयहिंद खरीदेंगे नवीन जयहिंद ने जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा दीये खरीद कुम्हार भाई व जरुरतमन्दों की मदद करें | वे इस दिवाली जिनके भी दीये बच जाएँ उन सब के दीये खरीदेंगे और 21 हजार दीये लगा कर इस बार दिवाली मनाएंगे | जयहिंद इस बार सभी दीये शहीदों व क्रांतिकारियों और एसवाईएल के नाम पर जलाएंगे | साथ ही प्रदूषण पर जयहिंद ने कहा कि अकेले सरकार की जिम्मेदारी नहीं है प्रदूषण पर रोक लगाना | हमें भी इसके लिए आगे आना होगा और अपने आस -पास होने वाले प्रदूषण पर रोक लगानी होगी | बीमार लोगों का ध्यान रखे व प्रदूषण कम से कम करें | यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है इसे बड़े उल्लास और खुशियों के साथ मनाएं | Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक शहरवासियों को दिया विकासात्मक परियोजना का एक और तोहफा 21 हजार दीये लगा भगवान श्रीराम और SYL के साथ मनाई दिवाली – जयहिंद