जयराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किया दीपावली मेले में धमाल

ग्रामीण आंचल की छात्राओं ने दिखाई दीपावली मेले में प्रतिभा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 8 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। इस में श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल, जयराम महिला बी.एड. कालेज, सेठ हरिबक्श राय लोहिया महिला पॉलिटेक्निक कालेज व सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मेले में उत्साह से भागीदारी की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक अंकेश्वर प्रकाश, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखविंदर सिंह एस.डी.ओ. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं कनिष्ठ अभियंता जोगिंदर कुमार, शीशपाल, जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान लोहार माजरा के निदेशक एस.एन. गुप्ता, जयराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, श्रीमती केसरी देवी लोहिया पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल, जयराम महिला बी एड कालेज की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद, श्री हरिबख़्श राय लोहिया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्या मनप्रीत कौर, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। मेले में खानपान, गीत संगीत, नृत्य, विभिन्न गेम्स आदि कार्यक्रमों का सुंदर एवं सफल आयोजन किया गया। सभी ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।

इस अवसर पर छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य के द्वारा इस आयोजन में चार चाँद लगा दिए। अंकेश्वर दत्त ने कहा कि ग्रामीण छात्राओं की छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी सराहनीय प्रतिभा को सिद्ध कर दिखाया है। प्राचार्या डा. रावल ने कहा कि इस महाविद्यालय की परंपरा रही है कि प्रतिवर्ष यहां दीवाली मेले का आयोजन होता है और छात्राएं इसमें बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भागीदारी प्रदर्शित करती हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!