गुरुग्राम 07.11.2023 – नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को आज दिनांक 07.11.2022 को श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा सैक्टर-37 इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित Biotic Waste Limited कम्पनी में नष्ट (डिस्ट्रॉय) किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 98.857 किलोग्राम गांजा, 1.389 किलोग्राम चरस, 82.179 गर्म हेरोइन, 2.50 ग्राम एमडीएमए व 25.4 ग्राम स्मैक थे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों एवं अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान श्री दीपक गहलावत IPS पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम व श्रीमती सुशीला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम मौजूद रहे। Post navigation सरस आजीविका मेला- 2023 …….स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आज स्टार्टअप को लेकर वर्कशॉप का आयोजन बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ का आंकड़ा हुआ 4 लाख 24 हजार पार