: 50 गोल्ड, 35 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर
: हरियाणा रोइंग सिंगल इवेंट में सुमन देवी ने जीता गोल्ड मेडल
: कबड्डी में महिला व पुरुष टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
: हरियाणा दल इंचार्ज श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर बढ़ाया हौसला

चंडीगढ़, 6 नवंबर- गोवा में चल रहे 37 वे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल में हाफ सेंचुरी लगाते हुए अभी तक 135 मेडल प्रदेश की झोली में डालने का काम किया है। खिलाड़ियों ने 50 गोल्ड, 35 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं जबकि नेशनल गेम्स खत्म होने में अभी 3 दिन बाकी हैं। हरियाणा दल इंचार्ज और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया और सभी का हाल-चाल पूछा।

सोमवार को रोइंग के सिंगल इवेंट में प्रदेश की खिलाड़ी सुमन देवी ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा जबकि मिक्स्ड टीम इवेंट के मुकाबले में किरण व हरविंदर चीमा ने प्रदेश की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला। कबड्डी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुषों की टीम ने गोवा को 56-38 के अंतर से हराया। जबकि महिला टीम ने झारखंड को 43-15 के बड़े अंतर से हराया।  उधर, शूटिंग के रैपिड फायर पिस्टल के 25 मीटर इवेंट में अनीश भनवाला ने प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया जबकि आदर्श सिंह ने ब्रोंज मेडल जीता। सोमवार से योगासन के मुकाबले भी शुरू हो गए। पहले दिन ट्रेडिशनल योगासन इवेंट में अभिषेक ने प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया। नेशनल गेम्स में हरियाणा दल के इंचार्ज, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मैच के दौरान उनका हौसला बढ़ाया और उम्मीद जताई कि अगले तीन दिन में हरियाणा और मेडल जीतकर पदक तालिका में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करेगा। हरियाणा सरकार की नई खेल नीति, तमाम खिलाड़ियों की मेहनत, कोच व पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। इस मौके पर हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के राज्य उप प्रधान सूरजपाल अम्मू, शूटिंग फेडरेशन के पदाधिकारी अशोक मित्तल, संदीप पाराशर सहित अनेक कोच व पदाधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्सिंग खिलाड़ी पहुंचे सेमीफाइनल में       

 बॉक्सिंग फेडरेशन के रविंद्र पानू ने बताया कि खिलाड़ी शिवन, अभिमन्यु लौरा, नवीन, रिंकू, मनीषा, स्वीटी बूरा ने अपने-अपने मुकाबले जीते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। प्रदेश को बॉक्सिंग में कई मेडल मिलेंगे।

error: Content is protected !!