पेपर लीक केस में पुलिस कांस्टेबल की संलिप्तता के बाद नहीं है जनता को पुलिस पर विश्वास चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। 21 और 22 अक्टूबर को हुए ग्रुप डी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एच एस एस सी ) द्वारा आयोजित कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट में पेपर के लीक होने के कारण युवाओं को बड़ा धक्का लगा है l इस विषय को लेकर युवा कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु बुद्धिराजा ने राज्य सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है l पहले भी सरकार पर युवाओं के हितों की अनदेखी कर आरोप लगा चुके दिव्यांशु ने कहा है कि पेपर लीक के मामले में यह सरकार कई रिकॉर्ड बना रही है l उन्होंने कहा कि पहले तो ग्रुप डी की परीक्षाएं कई बार टाली गईं और जब उनकी पार्टी ने लगातार सवाल पूछने शुरू किया तो अंत में सरकार को यह परीक्षा आयोजित करवानी ही पड़ी l क्योंकि सरकार की नीयत साफ़ नहीं थी इसीलिए पुख्ता प्रबंध भी नहीं किये गए और पेपर लीक हो गया l अपने आरोपों को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार ये मामला राज्य पुलिस नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है उससे यह भी ज़ाहिर होता है कि जान बूझ कर यहाँ सुरक्षा में चूक की गई थी l जो सूचना दिल्ली पुलिस को मिली वो हरियाणा पुलिस को क्यों नहीं मिल पाई ? इसका यह भी मतलब है कि इस प्रकरण में ऊपर तक के बड़े लोग मिले हुए हैं, इसीलिए सुरक्षा में चूक छोड़ी गई थी l वैसे भी हरियाणा में बीजेपी सरकार को युवाओं के हितों से कोई सरोकार है भी नहीं l युवाओं के अपराधों में लिप्त होने का कारण भी यही है कि उनके पास रोज़गार नहीं है l अगर सरकार अपने बड़े बड़े दावों की बजे वास्तव में युवाओं के लिए कुछ करती तो प्रदेश की युवा पीढ़ी ना केवल खुशहाल होती बल्कि राज्य और राष्ट्र की प्रगति में सहयोग करती l इस पेपर लीक प्रकरण को लेकर दिव्यांशु ने मांग की कि जो सरकार हर छोटे बड़े मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को आगे रखती है, फिर ये तो पुलिस की संलिप्तता से पेपर लीक हुआ है, इसमें सी बी आई को मामला देने में इतनी देरी क्यों कर रही है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार के इशारे पर ही ये कांड हुआ है, इसलिए अपने ताकतवर लोगों को बचाने के लिए कुछ छोटे लोगों की बलि देकर मामला रफा – दफा करने की योजना है l दिव्यांशु ने कहा कि कांग्रेस ने सदा एक ज़िम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा की है और इस मामले में भी सरकार को मन मर्ज़ी नहीं करने देगी l उन्होंने कहा कि अगर यह मामला तुरंत सीबीआई को नहीं सौंपा जाता तो युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी l Post navigation सभी राइस मिलों के स्टॉक की हो वेरिफिकेशन: कुमारी सैलजा नायब सिंह सैनी ने रोहतक में विधिवत संभाला प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार