गुरुग्राम, 29.10.2023 – गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा, के निर्देशन में कार्य करते हुए,यातायात पुलिस उपायुक्त श्री विरेंद्र विज IPS द्वारा रात्रि दिनांक 27/28.10.2023 को शराब का सेवन किए वाहन चालकों/मालिकों के खिलाफ अभियान चलवाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले इन चालकों/मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा नियमानुसार चालान किए गए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस उपायुक्त श्री वीरेंद्र विज IPS के द्वारा यातायात पुलिस की कई टीमों का गठन करके उनको विभिन्न जगहों पर तैनात किया कराया गया।शराब का सेवन किए वाहन चालकों/मालिकों की सख्ती से चेकिंग की गई। इस चेकिंग चालान अभियान के दौरान कुल 81 वाहनों के नियमानुसार चालान किए गए,जिसमें 2 वाहनो को इंपाउंड भी किया गया। गुरुग्राम यातायात पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर रात के समय शराबी वाहन चालको/मालिकों पर लगाम लगाने के लिए नाके लगाकर चालान करती है। रात के समय कई वाहन चालक शराब का सेवन करके अपने वाहन को नशे की हालत में चलते हैं,जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो जाते हैं।इन सभी शराबी वाहन चालकों/ मालिकों पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस सख्ती से चालान अभियान का कार्य कर रही है। गुरुग्राम यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें। Post navigation सरस आजीविका मेला- 2023…… करवाचौथ के लिए महिलाओं को लुभा रहा राजस्थानी मीनाकारी ज्वेलरी, साड़ी व दुपट्टे आध्यात्मिकता के बिना सामाजिक परिवर्तन सम्भव नहीं – जस्टिस ए. के. पटनायक