अंडरपास के जल्द शुरु होने से गुरुग्राम वासियों को मिलेगी आवागमन में सुविधा डीसी ने सम्बंधित अधिकारियों को सभी औपचारिकता जल्द पूरी करने के दिए निर्देश गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। सदर्न पेरिफेरल रोड व गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को जोड़ने वाले वाटिका चौक पर जीएमडीए द्वारा नवनिर्मित अंडरपास का डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को निरीक्षण किया। डीसी के निरीक्षण दौरे में एसडीएम बादशाहपुर सतीश यादव, जीएमडीए, एनएचएआई सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी निशांत कुमार यादव ने वाटिका चौक अंडरपास का निरीक्षण कर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तय समय मे सभी आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदर्न पेरिफेरल रोड व गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को जोड़ने वाले वाटिका चौक पर ट्रैफिक काफी दबाव था जिसके मद्देनजर इस अंडरपास का निर्माण किया गया है। अंडरपास के शुरू होने से भविष्य में द्वारका एक्सप्रेसवे सहित वर्तमान में एसपीआर व जयपुर गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर फरीदाबाद जाने वाले वाहनों की सुगम आवजाही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अंडरपास निर्माण से पूर्व वाटिका चौक पर वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की गई है। चूंकि अब अंडरपास का काम पूरा हो गया है ऐसे में बादशाहपुर -गुरुग्राम-बादशाहपुर के सफर के समय की भी बचत होगी। Post navigation बिजली बिल भरने के नाम पर 10 लाख रुपयों का फ्रॉड गृहमंत्री अनिल विज का डीजीपी के पास आया फोन, 14 जांच अधिकारी सस्पेंड, लिस्ट में 358 और नाम