विनायक कौशिक,वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

ऑस्ट्रेलिया / कुरुक्षेत्र, 27 अक्टूबर : रत्नावली समारोह में पहली बार एनआरआई डेलिगेशन के रूप में एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया भाग लेने आ रहा है। युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में एएचए के प्रधान सेवा सिंह, विजय पाल, अजय कुमार ढुल, सतीश खत्री, अमन दीप मलिक सहित अनेक एनआरआई भाग लेने के लिए रत्नावली में पहुंच रहे हैं।

हस्तशिल्प मेले में एएचए की तरफ से एक स्टॉल भी लगाया जा रहा है, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कुछ सोविनियर भी इस स्टॉल पर उपलब्ध रहेंगे।

रत्नावली समारोह के उद्घाटन अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जन्मी 8 वर्षीय कायरा दहिया अपनी हरियाणवी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देगी। रत्नावली के उद्घाटन अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में बसता सांस्कृतिक हरियाणा बॉऊसर का विमोचन भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि एएचए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, एडिलेड, केनबरा, पर्थ सभी स्थानों पर हरियाणवी सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं एवं बुजुर्गों को हरियाणवी संस्कृति से जोड़ने का काम भी कर रही है।

error: Content is protected !!