सीएम सिटी करनाल में 27 अक्तूबर को पैंशनर्ज का विशाल धरना प्रदर्शन होगा 

जींद जिला से रिटायर्ड कर्मचारी बढ़चढ़ कर लेंगे भाग -सुरेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी

जींद, 25 अक्तूबर :– सीएस सिटी  करनाल में 27 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से पैंशनर्ज का कमिश्नरी स्तरीय धरना प्रदर्शन विशाल व ऐतिहासिक होगा। इस धरना प्रदर्शन में जींद जिले से रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पैंशनर्ज बढ़चढ़कर भाग लेगें। इस आशय की जानकारी देते हुए ज्वाईंट एक्शन कमेटी जिला जींद के मीडिया प्रभारी एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के तत्वावधान में हिसार,रोहतक,गुरूग्राम, अम्बाला,फरीदाबाद में कमिश्नरी लेवल पर धरना प्रदर्शन की सफलता के बाद पैंशनर्ज अपनी मांगों को लेकर अब सीएम सिटी करनाल के कर्ण पार्क में इक्कठे होकर धरना प्रदर्शन में गरजेगें और सीएम के नाम आयुक्त को मांगों से युक्त ज्ञापन देंगे।

उन्होंनें बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमश: 5,10,15 फीसदी की मूल पैंशन में बढ़ोतरी, मैडीकल भत्ता एक हजार से बढा़कर तीन हजार रुपये करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस ईलाज सुविधा, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना, फैमिली पैंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा देना,कोर्ट केसों का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करनाव अन्य मांगें भी शामिल हैं। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों की ज्वाईंट एक्शन कमेटी जिला जींद के पैंशनर्ज में करनाल के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जबरदस्त उत्साह हैं।

उन्होंनें बताया कि हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद, राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा राज्य पैंशनर्ज समाज जींद,रिटायर्ड कर्मचारी संगठन, रिटायर्ड कर्मचारी पुलिस संगठन समेत जिला के सभी पैंशनर्ज संगठनों के रिटायर्ड कर्मचारी व नेता बढ़चढ़कर भाग लेगें। रिटायर्ड कर्मचारी नेता छाज्जूराम नैन, किताबसिंह भनवाला,राज्य अवार्डी रिटायर्ड शिक्षक सूरजभान अलेवा,बृजभूषण गोयल, इंजि0 सत्यवान मुदगिल, प्रेमसिंह बांगड़,भलेराम बूरा, सुरेन्द्र वर्मा,अर्जुन सैनी,योगाचार्य जोरासिंह आर्य,सतबीर खटकड़, शिवकुमार बंसल,कुलदीप सिंह गोयत, मियांसिंह खटकड़,शीशपाल लौहान व अन्य के अनुसार इस बारे सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं और पैंशनर्ज में करनाल पंहुचने का भारी उत्साह है।

उधर, हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी की स्थानीय रामाकृष्णा मन्दिर परिसर में प्रधान बृजभूषण गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में पैंशनर्ज के हितों एवं मांगों बारे विचार-विमर्श किया गया और हरियाणा सरकार से मांग की गई कि पैंशनर्ज की लम्बित मांगों को मानकर सरकार उन्हें जल्द लागू करे। इस मौके पर  सतबीरसिंह खटकड़,जयकृष्ण भारद्वाज, रविन्द्र शर्मा,प्रेमसिंह,राधेश्याम गर्ग, शिवकुमार बंसल,हेमराज गर्ग,दर्शनलाल गुलाटी,रामफल शर्मा,सुखबीरसिंह ने भी अपने विचार रखे और पैंशनर्ज से करनाल में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों हरियाणा विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्रसिंह हुड्डा को  ज्वाईंट एक्शन कमेटी जींद के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा द्वारा मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया था।

Previous post

याशी कम्पनी को किया ब्लैक लिस्ट, बकाया पेमेंट रोकी, परफॉर्मेंस बैंक गारन्टी जब्त ,टेंडर एग्रीमेंट भी रद्द किया

Next post

अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले व लगभग दो दर्जन वारदातों में शामिल पारदी गैंग का ₹50000 का इनामी आरोपी काबू

You May Have Missed

error: Content is protected !!