नवीन जयहिंद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे जुलाना सर्वे में एक जयहिंद सब पर पड़ा भारी जींद — नवीन जयहिंद शनिवार को शिवम एकेडमी द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचें । नवीन जयहिंद ने कुश्ती में राजस्तरीय प्रतियोगिता में पहले स्थान पर काशा और दूसरे स्थान पर आए विशाल को सम्मानित किया व राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है । जयहिंद ने हरियाणा के शेरों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है बॉर्डर पर शहीद होने वाले और देश के लिए खेलों में मैडल लाने वाले सबसे ज्यादा हरियाणा के होते है । जयहिंद ने बताया कि आज प्रदेश में नशे ने युवाओं को पथभ्रष्ट किया हुआ है। ऐसे मे सरकार भले ही अपनी जिम्मेदारी न निभाएं पर समाज को अपनी जिम्मेदारी जरूर निभानी चाहिए । युवाओं का मार्गदर्शक बनते हुए सही रास्ता जरूर दिखाना चाहिए। आज प्रदेश में दूध के बूथ से ज्यादा शराब के ठेके है । इसके साथ ही जयहिंद पर सरकार ने एक दर्जन केस किए हुए है और सभी के सभी प्रदेश व देश के हक की आवाज उठाने के लिए हुए है खिलाड़ियों को समानित करने पहुंचे तो नवीन जयहिंद को देख खिलाडियों में भी अलग ही उत्साह देखने को मिला, साथ ही युवाओं ने पूरे जोरों- शोरों से नवीन जयहिंद का स्वागत किया और युवाओं ने जयहिंद को अपना आइडियल बताया । मौके पर मौजूद खिलाड़ी व अन्य युवाओं का माना है जिस तरह नवीन जयहिंद बिना की स्वार्थ के समाज की सेवा में लगे हुए है ऐसा करना हर किसी के बस की बात भी , आज हर पार्टी अपने राजनीति फायदे के लिए युवाओं का इस्तेमाल कर रही है और नौकरियों के लिए कोई ध्यान नही दे रही है , और इसी बीच एक नवीन जयहिंद है जब कड़कती गर्मी में भी खिलाड़ियों के खेल खोटे के लिए आवाज उठाने आगे आए थे और मुद्दों पर जनता के हक के लिए सड़क पर संघर्ष करते हुए नज़र आते है । एक नवीन जयहिंद सब पर भारी एक निजी सर्वे संस्था द्वारा हरियाणा की जनता से अलग अलग पार्टी के नेताओ को सीएम /डिप्टी सीएम बनाने बारे हरियाणा की जनता से राय मांगी गई जिसमे बीजेपी और कांग्रेस पार्टी द्वारा से ब्राह्मण मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेताओ के साथ साथ अन्य ब्राह्मण नेताओ का हवाला दिया गया जिसमे अकेला जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद सब पर भारी पड़ा सर्वे में 2970 लोगो ने भाग लिया और बीजेपी और कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओ के साथ पंडित राम बिलास शर्मा, जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद, बादली विधायक कुलदीप वत्स , विधायक नीरज शर्मा, राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा के साथ साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का नाम दिया गया जिसमे अकेला नवीन जयहिंद मुख्यमंत्री पद के लिए 81 प्रतिशत मत लेकर जनता के हिसाब से मुख्यमंत्री पद के लिए पहले पायदान पर रहा और पंडित राम बिलास शर्मा लगभग 7 प्रतिशत मत लेकर दूसरे पायदान पर रहा इसके साथ ही अन्य ब्राह्मण नेता पर जनता ने 6 प्रतिशत पर अपनी सहमति दी बाकी बचे हुए लगभग 6 प्रतिशत राय में विधायक कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा, पंडित विनोद शर्मा शामिल रहे Post navigation जींद के जन मिलन समारोह में हुड्डा, उदयभान और दीपेंद्र का शानदार स्वागत सीएम सिटी करनाल में 27 अक्तूबर को पैंशनर्ज का विशाल धरना प्रदर्शन होगा