वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र,संजीव कुमारी 23 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले हरियाणा राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह का आयोजन कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस समारोह में हरियाणवी संस्कृति की झलक सभी को देखने को मिलेगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 28 अक्टूबर को उद्घाटन सत्र के बाद ऑडिटोरियम हॉल सहित 6 मुख्य मंचों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह के पहले दिन हरियाणवी लूर नृत्य व हरियाणवी पॉप पर विद्यार्थी कलाकार धमाल करेंगे। पहले दिन मुख्यतः ऑडिटोरियम हॉल में हरियाणा के रीति- रिवाज, लूर हरियाणवी डांस, सोलो डांस (महिला), पाप सांग हरियाणवी, आरके सदन में हरियाणवी भजन, ड्यूट रागनी प्रतियोगिता, ओपन एयर थियेटर में सोलो डांस (पुरुष), रागनी प्रतियोगिता, खुला मंच पर सांग प्रतियोगिता, सीनेट हॉल में हरियाणवी भाषण प्रतियोगिता, हरियाणवी पगड़ी प्रतियोगिता आदि आयोजित किए जाएंगे। रत्नावली समारोह के आयोजन के लिए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। सभी कलाकारों व उनकी टीम की व्यवस्था हेतु कुलपति प्रो. सोमनाथ के निर्देशानुसार कमेटियां गठित की जा चुकी है। Post navigation सिंगापुर में जीपीबी अमेरिकी आयोजकों द्वारा बायोहर्बिसाइड्स पर व्याख्यान देने के लिए प्रो. अनेजा आमंत्रित संस्कृति के महाकुम्भ रत्नावली के लिए कुवि तैयारः प्रो. सोमनाथ सचदेवा