–हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने श्री पहाड़ीपुर गीता विद्या मंदिर का किया भूमि पूजन — श्री राम मंदिर की तिथि पूछने वाले आजकल अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शनाथ पंहुच रहे हैं- बोले धनखड़ चंडीगढ़, 21 अक्टूबर। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान के स्वर्ण युग की ओर अग्रसर है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है। महादेव की नगरी को दिव्य काशी -भव्य काशी का स्वरूप दिया गया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर को वैभवशाली तरीके से बनाया और सजाया गया है। देश में ही नहीं दुनिया के अग्रणी देश अमेरिका, यूरोप और अरब देशों में भी भव्य मंदिर बनने का दौर आया हुआ है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने जिला भिवानी में हिंदू शिक्षा समिति कुरूक्षेत्र द्वारा पहाडी नकीपुर में श्री पहाड़ी माता विद्या मंदिर के भूमि पूजन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दू शिक्षा समिति उल्लेखनीय कार्य कर रही है। धनखड़ ने श्री पहाड़ीपुर ने नया विद्या मंदिर खोलने पर समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। धनखड़ ने कहा कि सनातन अमिट व अनन्त हैं और हिंदू संस्कृति दुनिया की श्रेष्ठ संस्कृति है जो सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। ऐसा दूसरी संस्कृति या सम्प्रदायों में देखने को नहीं मिलता। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के लोग जिन्होंने भगवान श्रीराम को अयोध्या में तिरपाल में बैठाए रखा। कोर्ट में वकीलों की पूरी टीम लगा दी ताकि श्रीराम मंदिर न बन सके। सनातनी जब भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनाने की बात करते थे, तो कांग्रेस के लोग कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे पर भाजपा वाले तिथि नहीं बताएंगे। अब मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में सभी की सहमति से अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भी बनकर तैयार हो रहा है और तिथि भी जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। जो लोग तिथि पूछते थे अब जनवरी में अयोध्या जाएं और श्री भगवान राम के दर्शन करके आएं। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी तो अभी से ही अयोध्या जाने लगे हैं। धनखड़ ने कहा कि देश में कुछ लोग अलग तरह का दौर चलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन का एक नेता सनातन धर्म को खत्म करने के ब्यान देता है। हिंदू संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं। यह गलत परंपरा है और तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित है। हमारा धर्म सनातन इसलिए अमिट है कि सभी को साथ लेकर चलने की बात कहता है। अच्छी बातों को अपनाने और आगे बढऩे के लिए पे्ररित करता है। मानवता की भलाई की बात करता है। जो लोग तुष्टीकरण, वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं उनको देश की जनता ने नकार दिया है। यह आगे बढ़ता और बदलता हुआ भारत है। मोदी के भारत को अब आगे बढऩे रोकना संभव नहीं है । इस उपरांत हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने कई और कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, पवन नकीपुरिया सहित अनके गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation 21 अक्तूबर को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का हुआ सफल संचालन सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग तथा आईआईटी मद्रास की होने जा रही है ऐतिहासिक पहल