गुरुग्राम, 20 अक्टूबर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर पाँच पहुंचकर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष पंडित मांगे राम शर्मा के निधन पर उनकी धर्मपत्नी आनन्दी शर्मा, पुत्र रविकांत शर्मा व शशिकांत शर्मा को ढांढस बंधाया। इस दौरान उनके साथ आए राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, सोहना के विधायक संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी स्वर्गीय मांगे राम शर्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रक्षा मंत्री ने स्वर्गीय मांगे राम शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने उपरांत शोकाकुल परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि मानव जीवन में पिता का विशेष स्थान है।जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। उन्होंने कहा कि एक पिता का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। सांसारिक जीवन मे जहां एक मां बच्चे के समग्र विकास के लिए एक शिक्षक की भूमिका निभाती है, वहीं एक पिता एक स्तंभ की तरह होता है और शारीरिक और भावनात्मक सुरक्षा की भावना प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पिता को खोने का दर्द ऐसी घटना है जिसे आप जीवंत पर्यंत पूरी तरह से नहीं भूल सकते हैं, लेकिन आप उनकी अच्छी यादों को अपने दिल में रख कर उनके आदर्शों पर चलेंगे तो यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पेशे से शिक्षाविद रहे स्वर्गीय मांगे राम शर्मा का 12 अक्तूबर को निधन हो गया था। झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र से अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले स्वर्गीय मांगे राम शर्मा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए है। जिसमें उनकी धर्मपत्नी आनन्दी शर्मा, पुत्र रविकांत शर्मा व शशिकांत शर्मा, पुत्री पुष्पा, उषा, विजयलक्ष्मी व इंदु सहित पोते -पोती शामिल है। Post navigation मोबाईल फोन से सिम निकालने के बाद बैंकिग ऐप के माध्यम से रुपए निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार प्रधानमंत्री गति शक्ति प्रोजेक्ट देश व राज्यों के लिए बहुत ही कारगर – सुमिता डावरा