आखिर कब तक मोदी सरकार किसानों पर एमएसपी के नाम पर छलावा करते रहेंगे : हनुमान वर्मा 02 से 07% फसलों के भाव में वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा के समान : हनुमान वर्मा *मोदी जी किसानों का इम्तिहान लेना बंद करें : हनुमान वर्मा* हिसार। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि मोदी जी किसानों का इम्तिहान लेना बंद करो । अगर लागू करनी है तो सही से एम एस पी लागू कर दो । ये 2 से 7% वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है । भाजपा सरकार 2014 में स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने के वादे पर केन्द्र में आई ,:पर आज तक स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की । ये किसानों के साथ बड़ा धोखा है। पहली तीन कृषि कानून लागू करके किसानों को बर्बाद करने का काम किया। आंदोलन करने पर मजबूर किया और फिर वही कानून वापस लिए यही भारतीय जनता पार्टी का काम है। वर्मा ने कहा कि रबी फसल 2023-24 के लिए गेंहू एमएसपी में 150 रूपये से बढ़ाकर 2150 से 2275 रूपये प्रति क्विंटल किया है अर्थात 7 प्रतिशत बढाया है। वहीं जौ का भाव 115 रूपये प्रति क्विंटल बढाकर 1735 से 1850 रूपये प्रति क्विंटल अर्थात 6 प्रतिशत बढ़ाया है। चने का भाव 105 रूपये बढ़ाकर 5335 से 5440 अर्थात 2 प्रतिशत, मसूर का भाव 425 रूपये बढ़ाकर 6000 से 6425 रूपये अर्थात 7 प्रतिशत, कुसुम का भाव 150 रूपये अर्थात 2.25 प्रतिशत 5650 से बढ़ाकर 5800 रूपये किया है। वहीं सरसों का भाव 200 रूपये अर्थात 3.75 प्रतिशत बढ़ाकर 5450 से 5650 रूपये प्रति क्विंटल किया है। वर्मा ने कहा आश्चर्य की बात है कि इनमें से कुछ फसले ऐसी है जिन में मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जैसे की चना आदि इन फसलों का उत्पादन काफी कम होता है इस भाव में तो अगर आप मजदूरी का हिसाब करें तो मजदूरी भी पूरी नहीं मिलती । वर्मा ने कहा दाल को भारत सरकार दूसरे देशों से काफी महंगे दामों पर खरीदते है अगर वही भाव हमारे किसानों को मिल जाए तो शायद किसानों को कुछ राहत महसूस हो । कांग्रेस सरकार ने एम एस पी इसी भावना से लागू की थी की सरकार इंटरनेशनल मार्केट में जो भाव देती है वही भाव हमारे किसानों को मिलना चाहिए यह एक नैतिक न्याय भी है । Post navigation भौतिकता की चाह में पीछे छूटते रिश्ते ……… कन्या-पूजन नहीं बेटियों के प्रति दृष्टिकोण बदलने की जरूरत ………