रबी फसलों में 2 से 7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि, किसानों के साथ मोदी सरकार का फिर क्रूर मजाक ! विद्रोही

कृषि यंत्रों पर जीएसटी ठोकर किसानों को वैसे ही एक और व्यर्थ के बोझ से लाद दिया है: विद्रोही
जमीनी सच्चाई यह है कि लागत मूल्य से कम एमएसपी बढ़ाकर मोदी सरकार ने किसान पर कर्ज बोझ और बढ़ाने का प्रबंध अवश्य कर दिया है : विद्रोही

19 अक्टूबर 2023  – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि किसान आय दोगुना करके किसानों को ठगने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 2 से 7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि करके एकबार फिर किसानों को ठगा है। विद्रोही ने कहा कि घाटे की खेती में पिसते किसान को रबी फसलों में की गई मामूली वृद्धि से कोई राहत नही मिलने वाली क्योंकि रबी फसल गेंहू, चना, मसूर, सरसों, व कुसम फसलों के एमएसपी में भाजपा सरकार ने जो मामूली 2 से 7 प्रतिशत की वृद्धि की है, वह विगत एक साल में बढ़ी कृषि लागत, बढ़ती महंगाई, कृषि यंत्रों, रासायनिक खाद-दवा, बीज व अन्य कृषि के प्रयोग आने वाली वस्तुओं के भावों में बढोतरी की तुलना में ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। उल्टा कृषि यंत्रों पर जीएसटी ठोकर किसानों को वैसे ही एक और व्यर्थ के बोझ से लाद दिया है।

विद्रोही ने कहा कि रबी फसल 2023-24 के लिए गेंहू एमएसपी में 150 रूपये से बढ़ाकर 2150 से 2275 रूपये प्रति क्विंटल किया है अर्थात 7 प्रतिशत बढाया है। वहीं जौ का भाव 115 रूपये प्रति क्विंटल बढाकर 1735 से 1850 रूपये प्रति क्विंटल अर्थात 6 प्रतिशत बढ़ाया है। चने का भाव 105 रूपये बढ़ाकर 5335 से 5440 अर्थात 2 प्रतिशत, मसूर का भाव 425 रूपये बढ़ाकर 6000 से 6425 रूपये अर्थात 7 प्रतिशत, कुसुम का भाव 150 रूपये अर्थात 2.25 प्रतिशत 5650 से बढ़ाकर 5800 रूपये किया है। वहीं सरसों का भाव 200 रूपये अर्थात 3.75 प्रतिशत बढ़ाकर 5450 से 5650 रूपये प्रति क्विंटल किया है।

इसी तरह रबी फसलों में 2 से 7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि करके किसानों के साथ मोदी सरकार ने फिर क्रूर मजाक किया है। विद्रोही ने कहा कि ऐसी मामूली वृद्धि से किसान आय दोगुना होना तो मुंगेरीलाल का हसीन सपना है। जमीनी सच्चाई यह है कि लागत मूल्य से कम एमएसपी बढ़ाकर मोदी सरकार ने किसान पर कर्ज बोझ और बढ़ाने का प्रबंध अवश्य कर दिया है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!