चंडीगढ़ , 18 अक्तूबर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है, जोकि बोर्ड की वेबसाइट  www.bseh.org.in पर 24 अक्तूबर, 2023 से लाईव किये जा रहे हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं गुरुकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए बिना विलम्ब शुल्क 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 15 से 21 नवम्बर, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 22 से 28 नवंबर तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/पूर्व मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 50 रुपये व प्रति परीक्षार्थी 100 रूपये प्रायोगिक शुल्क, कुल 900 रुपये तथा सीनियर सैकेण्डरी/उत्तर मध्यमा परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 900 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 100 एवं प्रति परीक्षार्थी 100 रूपये प्रायोगिक शुल्क, कुल 1100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि सीनियर सैकेण्डरी/ उत्तर मध्यमा परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा।

 उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय/गुरुकुल/विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है। सभी विद्यालय/गुरुकुल/ विद्यापीठ छात्र-छात्राएं बोर्ड वेबसाइट व सम्बन्धित विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. पर दिए गए दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ने उपरान्त ही परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण समय रहते करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!