रामविलास शर्मा ने हिसार में एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी पर ट्रक ड्राइवर के पास अफीम खाने जाने का आरोप लगाया वह अभद्रता, असभ्यता की तो प्रकाष्ठा है : विद्रोही

15 अक्टूबर –  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा के इस बयान की कड़ी आलोचना की की राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के पास अफीम खाने जाते हैं1           

विद्रोही ने कहा ऐसा बयान देकर भाजपा नेता रामविलास शर्मा ने खुद ही साबित किया भाजपा फासिस्ट, झूठी, अफवाहबाज, षडय़ंत्रकारी पार्टी तो है ही साथ में भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने किसी भी हद तक गिर सकती है1 जिस तरह रामविलास शर्मा ने हिसार में एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी पर ट्रक ड्राइवर के पास अफीम खाने जाने का आरोप लगाया वह अभद्रता, असभ्यता की तो प्रकाष्ठा है ही1 साथ में यह भी बताता है कि भाजपा के नेता मानसिक रूप से कितने बीमार है1 ट्रक ड्राइवरों व मैकेनिकों की समस्या जानने उनसे किए गएरामविलास शर्मा ने हिसार में एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी पर ट्रक ड्राइवर के पास अफीम खाने जाने का आरोप लगाया वह अभद्रता, असभ्यता की तो प्रकाष्ठा है अपितु शालीनता की सभी मर्यादाएं भी पार कर दी है1           

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा भाजपा खट्टर सरकार में शिक्षा मंत्री रहते भी सरकारी कार्यक्रमों में यही रामविलास शर्मा देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी को भी सार्वजनिक गलियां दे चुके हैं1 रामविलास शर्मा जीवन भर अपने को आरएसएस का स्वयंसेवक बताते आ रहे हैं1 उसके बाद आरएसएस से यह सवाल तो पूछा ही जाएगा क्या संघ की शाखाओं में वे अपने वैचारिक-राजनितीक विरोधियों को गालियां देना, उनके खिलाफ षड्यंत्र करना व अभद्र से अभद्र शब्दों का प्रयोग करना ही सिखाया जाता है? क्या संघी हिंदुत्व की यही विचारधारा है कि अपने विरोधियों पर कीचड़ उछालो, दिवंगत आत्माओं को गालियां बको व समाज-राजनीति में गाली गलौज, अभद्र भाषा का प्रयोग करने को प्रोत्साहन दो1 

  विद्रोही ने मांग की यदि भाजपा-संघ में जरा भी नैतिकता, शर्म बची है तो रामविलास शर्मा को भाजपा संघ से निकाले व ऐसे अभद्र बोल बोलने वाले व्यक्ति का सभी हरियाणवी मिलकर सामाजिक बहिष्कार करें1

भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने को किसी भी हद तक गिर सकती है

error: Content is protected !!