कहा चोरों को पकड़ने में प्रशासन पूरी तरह सतर्क हिसार,14 अक्टूबर। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता गत दिवस सांय पार्टी पदधिकारोयों के साथ गणेश मार्किट स्थित सच मोबाइल गैलरी पहुंच कर चोरी की घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।विदित रहे कि 6 दिन पूर्व मोबाइल के शोरूम से साठ लाख रुपए से अधिक की चोरी हो गई थी। निकाय मंत्री ने दुकान के मालिक पंकज व परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि नुकसान काफी बड़ा हुआ है , परंतु हमें धैर्य रखना होगा। पुलिस प्रशासन को इस विषय मे कड़े निर्देश दिए गए हैं।प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।लगातार जानकारी ली जा रही है। एसपी से भी इस विषय मे बात की गई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही दोषी गिरफ्त में होंगे। हम चोरों को पकड़ने में अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि मंत्री जी विभागय कार्यो में चंडीगढ़ में व्यस्त थे। आज ही हिसार पहुंचे थे।इस अवसर पर प्रवीण जैन, प्रवीण पोपली, सुरेश गोयल धूप वाला राम चन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह सैनी, नरेश कोशिक व अन्य उपस्थित रहे। Post navigation वानप्रस्थ संस्था ने 50- टी . बी. ग्रस्त रोगियों को बाँटी पौष्टिक आहार की तीसरी क़िस्त सरकार के पास बजट नहीं और मुख्यमंत्री लगा रहे घोषणाओं का अम्बार : हनुमान वर्मा