रणदीप सिंह सुरजेवाला का मनोहर सरकार पर ट्वीट चंडीगढ़, 11 अक्तूबर SC-BC-सैनिक-दिव्यांग विरोधी चेहरा सामने आया! HPSC – “हेराफेरी सर्विस कमीशन” ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स यानी एचसीएस का फाइनल रिजल्ट निकाल दिया। जैसा हमने पहले ही कहा था, आरक्षित वर्गों यानी SC, BC, पूर्व सैनिक व ESM को खट्टर सरकार HCS के लायक़ ही नहीं मानती। SC category की कुल 18 सीट थी, केवल 6 भरी गई हैं और 12 पदों को खाली रखा गया है। BC A category की कुल 10 सीट थी, केवल 3 भरी गई हैं और 7 पदों को खाली रखा गया है। BC B category की कुल 5 सीट थी, केवल 1 भरी गई हैं और 4 पदों को खाली रखा गया है। जिन सैनिकों के शौर्य पर सुबह से शाम तक मोदी जी राजनीति करते हैं उन पर भी मनोहरलाल व आलोक वर्मा की खूब कृपा बरसी है। ESM category की कुल 6 सीट थी, केवल 1 भरी गई हैं और 5 पदों को खाली रखा गया है। दिव्यांग भाइयों को तो हरियाणा में कभी सम्मान दिया ही नही जाता। पहले तो आवेदन फॉर्म में ही “लोकोमोटोर डिसेबिलिटी” का विकल्प नही दिया गया। अब दिव्यांगता की बाकि categories का भी बंटाधार कर दिया गया है। दिव्यांग श्रेणी की कुल 4 सीटें थी और चारों को ही खाली रख दिया गया है। EWS के अलावा आरक्षित वर्गों की SC सहित कुल 37 में से 26 पदों को ख़ाली रख दिया। मनोहरलाल जी, हरियाणा के युवा नौ साल की ज़्यादतियों का सूद सहित हिसाब लेने के लिए केवल मौक़े का इंतज़ार कर रहे हैं ! यही है मोदी/मनोहरलाल और दुष्यंत चौटाला का अमृतकाल…. Post navigation किसानों पर अफसरशाही हावी, लाखों क्विंटल फसल मंडियों में पड़ी: डॉ. सुशील गुप्ता एचपीएससी, हेरा-फेरी सर्विस कमीशन बना : अनुराग ढांडा