पहला गोल कर दीपिका ने दिलवाया भारत को पदक

महेश कौशिक, रोहतक

जापान को हराकर भारत को कास्य पदक दिलाने वाली भारतीय हाकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी दीपिका सहरावत का भैसरू खुर्द के ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह का आयोजन गांव के सरंपच पुनीत सहरावत व ग्रामीणों की ओर से किया गया। समारोह में आस-पास के गांवों के मौजिज व्यक्तियों ने भी खिलाड़ी दीपिका का स्वागत कर उनकों बधाई दी। अपनी इस जीत के बारे में बताते हुए दीपिका ने बताया कि उनका यह मैच चाइना के हांगझोऊ में गोंगशु कैनाल स्पोट्र्स पार्क स्टेडियम में हुआ था। हमारी टीम ने जापान की टीम को 2-1 से हराकर एशियाई खेलों के इतिहास में अपना चौथा कांस्य पदक जीता है। गौरतलब है कि दीपिका ने गेम में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। भारत की ओर से दीपिका ने 5वें मिनट में और सुशीला चानू 50वें मिनट में ने गोल किया, जबकि जापान की ओर से एकमात्र गोल युरी नागाई ने 30वें मिनट में किया था।

खिलाड़ी दीपिका को गांव में रोहद टोल प्लाजा से लेकर गांव तक ढोल-नगाड़ों व मोटर साईकिल गाडिय़ों के काफिले के साथ लाया गया। ग्राम पंचायंत भैसरू खुर्द के सरपंच ने गांव की ओर से खिलाड़ी दीपिका सहरावत को सम्मान सुचक पगड़ी व माला भेंट की। सरंपच पुनीत ने कहा कि आज गांव के हर घर में दीवाली मनेगी। बेटी दीपिका की इस उपलब्धि पर गर्वित है। भाजपा नेता संचित नांदल ने दीपिका की इस उपलब्धि पर दीपिका को देश का गौरव बताते हुए कहा कि दीपिका ने गढ़ी सांपला किलोई हलके का नाम देश विेदश में रोशन करने का काम किया है। पहलवान रिषीप्रकाश कौशिक ने कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर है इनको सहज कर रखने का काम समाज के सभी वर्गो का है। गांव की ओर से भी ग्रामीणों नें नोटों की मालाओं से विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया। दीपिका के कोच आजाद मलिक का भी इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर दीपिका के पिता जगदीश ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!