गुरुग्राम : 10 अक्टूबर 2023 – दिनांक 31.07.2023 एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 31.07.2023 को जब यह सोहना बाजार से जिम करके अंबेडकर चौक की तरफ जा रहा था तब उसके पैर में चोट लगी तथा खून बहने लगा तो इसने अस्पताल जाकर अपना करवाया। ईलाज के दौरान इसको पता लगा कि इसको गोली लगी है। सांप्रदायिक दंगों के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से इस पर गोली चलाई। इस शिकायत पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 और आरोपी को दिनांक 09.10.2023 को इंद्री मोड़, सोहना से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रीफाकत निवासी सोहना के रूप में हुई है। उपरोक्त अभियोग की वारदात में शामिल 02 आरोपियों मोहम्मद कैफ व मुस्तफा को गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation बैंकों की सुरक्षा/उपाय को लेकर गुरुग्राम पुलिस द्वारा मीटिंग का आयोजन पुलिस आयुक्त महोदय ने महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में महिला थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग का आयोजन करके दिए दिशा-निर्देश