चंडीगढ़, 9 अक्टूबर – हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से करनाल, जींद और सोनीपत में जिला जनसंपर्क एवं शिकायत समितियों में गैर-सरकारी सदस्यों को नामित किया है। इस आशय की अधिसूचना आज यहां मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा जारी की गयी। जारी अधिसूचना के अनुसार सुनील कुमार को करनाल के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, सत्यनारायण बूरा, सुरजीत मलिक, हरीश अरोड़ा (एमसी), देशराज माटा और बीरेंद्र कौशिक को जींद के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा विनोद पंवार, जुगतीराम बेरागी, रणधीर मलिक, राजेश उर्फ राजा भावर और भाना राम को जिला लोक संपर्क एवम शिकायत समिति जींद के लिए नामांकित किया गया है। Post navigation हकृवि कृषि विकास मेले में दो दिन में 1.41 लाख किसान हुए शामिल; खरीदे 1.64 करोड़ रुपये के रबी फसलों के उन्नत बीज राजस्थान चुनावों से पहले सीमावर्ती क्षेत्रों में किए जाएगें सुरक्षा उपाय-संजीव कौशल