अब तक 21 लाख से अधिक मीट्रिक टन धान, 26 लाख क्विंटल से अधिक बाजरे की आवक

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर – हरियाणा की मंडियों में खरीफ खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है। अब तक 21 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान व 26 लाख 53 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है जिसमें से 13 लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान तथा 22 लाख 31 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। खरीदी गई फसलों में से 5.46 लाख मीट्रिक टन धान तथा 11.12 लाख क्विंटल बाजरे का उठान किया जा चुका है।

यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल में आज यहाँ हरियाणा निवास में आयोजित प्रेस वार्ता के बीच पत्रकारों को दी।

उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को धान के लिए 1985 करोड़ रुपये तथा बाजरे के लिए 148.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अ‌मित अग्रवाल, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पी के दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!