विपक्षी नेता भी भर्ती प्रक्रिया को कर रहे हैं बाधित
ग्रुप डी के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 20 व 21 अक्टूबर को होगी
ग्रुप सी की 56 व 57 कैटेगरी के परिणाम पर कोर्ट ने रोक लगाई है, 31 अक्टूबर को होनी है सुनवाई 

चण्डीगढ़, 6 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी भर्तियां पारदर्शी तरीके से न हो, इसके लिए हरियाणा में नहीं बल्कि कई राज्यों में भर्ती रोको गैंग सक्रिय हैं और वे किसी न किसी बहाने से कोर्ट से स्टे ले आते हैं और विपक्ष के लोग भी इसमें संलिप्त हैं।

        मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे, जब ग्रुप सी के पदों के लिए आयोजित की गई सीईटी परीक्षा पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की 56 व 57 कैटेगरी के परिणाम पर कोर्ट ने रोक लगाई है, 31 अक्टूबर को होनी सुनवाई है। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 20 व 21 अक्टूबर को होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती एजेंसियों द्वारा सीईटी का नया सिस्टम तैयार किया गया है। आरम्भ में कुछ कठिनाइयां आई हैं, जिन्हें ठीक किया जा चुका है।

जेबीटी अध्यापकों के लिए अन्तर-जिला स्थानान्तरण नीति तैयार कर ली गई है। वर्ष 2004, 2008 व 2011 बैच के अध्यापकों द्वारा दिए गये स्टेशन व जिले के विकल्प को पूरा कर लिया गया है वर्ष 2004 के लिए दिए 1, 2, 3 विकल्पों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 बैच के अध्यापकों द्वारा दिए गये जिलों के विकल्प को आठ दिनों के अन्दर पूरा कर लिया जाएगा।

        हरियाणा विधानसभा के नये भवन के लिए चण्डीगढ़ में जमीन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 एकड़ जमीन हरियाणा को भी चण्डीगढ़ को देनी है। पंजाब, हरियाणा व चडीगढ़ प्रशासन अपने-अपने स्तर पर बैठक कर चुके हैं। वन्य जीव संरक्षित ऐरिया के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार ने भी राज्यों को नये सिरे से तय करने को कहा है। सुखना कैचमैंट ऐरिया में यह तय करना है कि इकोसैसिटिव में कितना क्षेत्र पड़ता है।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता,  मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अ‌मित अग्रवाल, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पी के दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!