– सेक्टर-78, 83 में सोसाइटी व माॅल के खिलाफ की गई कार्रवाई 5 अक्टूबर, मानेसर। मानेसर नगर निगम की ओर से गुरुवार को खुले में कूड़ा डालने व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम की सेनिटेशन विंग ने निगम क्षेत्र में एक सोसाइटी व एक माॅल का चालान काटा। नगर निगम की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार सेनिटेशन विंग द्वारा कार्रवाई की गई। निगम के सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण में पाया कि नौरंगपुर गांव के पास सेक्टर-78 स्थित मानसून ब्रिज सोसाइटी में कूड़े को सही जगह पर ढ़ककर नहीं रखा गया था। टीम वहां पहुंची तो कूड़ा अव्यवस्थित पाया गया। सेनिटेशन विंग ने इस सोसाइटी का 5 हजार रुपये का चालान किया। इसके अलावा सेक्टर-83 स्थित सफायर माॅल के डंपिंग जोन में भी कूड़े को नियमानुसार नहीं रखा गया था। टीम ने इस माॅल पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का चालान किया। विजय कौशिक ने बताया कि निगम क्षेत्र में स्थित बल्क वेस्ट जेनरेटर्स या कूड़ा फैलाने वाली छोटी इकाइयों को भी कूड़े का निस्तारण और निस्पादन सहीं ढंग से करना होगा। इसकी जांच करने के लिए नगर निगम की टीम औचक निरीक्षण करती है। कोई सोसाइटी या एकल संस्था एनजीटी व ठोस कचरा प्रबंधन नियम,2016 की अवहेलना करती मिली तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उनके साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुमित हुड्डा, सुमित कुमार और मनोज कुमार मौजूद रहे। Post navigation बढाए गए अलाउंस की घोषणा से हरियाणा पुलिस कर्मी नहीं दिखे संतुष्ट सात अक्टूबर के बाद मोनू मानेसर के लिए बिछेगी बिसात