उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को 600 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर चंडीगढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है। अब उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा, जबकि आम जनता को 900 रुपये में मिलेगा। इस अतिरिक्त सब्सिडी के लिए प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उज्जवला योजना का लाभ लेने वाली बहनों को अब 300 रुपये सब्सिडी मिलेगी। कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को 200 रुपये की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को अब 600 रुपये में मिलेगा और बचे हुए 500 रुपये उनके खातों में जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने उज्जवला योजना की सभी लाभार्थी बहनों को भी सब्सिडी मिलने की बधाई दी है। Post navigation एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का कानूनी व मानवीय हक: औम प्रकाश धनखड़ “मेरी मेहनत आज कामयाब हुई, एशियाई खेलों में शूटर सरबजोत सिंह ने पदक जीत इसकी शुरुआत कर दी है” : गृह मंत्री अनिल विज