प्रेरणा वृद्धाश्रम में श्रद्धा से मनाया गया वृद्ध सम्मान दिवस

प्रेरणा वृद्धाश्रम सभी बुजुर्गों की सेवा, सुरक्षा और सम्मान को समर्पित है : डा. जय भगवान।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 2 अक्तूबर : प्रेरणा वृद्धाश्रम में वृद्ध सम्मान दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों व अन्य बुजुर्गों को प्रेरणा का पटका पहनाकर, तिलक लगाकर व उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय गैर राजनीतिक संस्था मोहम्मद देव्यू के सक्रिय सदस्यों डा. तिलक तंवर और आरती मल्होत्रा ने दिल्ली से आ कर वृद्धों का सम्मान किया।

डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि वृद्ध हमारी धरोहर हैं, हमें इस धरोहर को मान सम्मान के साथ रखना है। प्रेरणा वृद्धाश्रम सभी बुजुर्गों की सेवा, सुरक्षा और सम्मान को समर्पित है। प्रेरणा संस्था के सभी सदस्य बुजुर्गों की पूरी सेवा करते हैं और उन्हें अपने मन में माता-पिता का दर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरणा वृद्ध आश्रम एक ऐसा अनूठा आश्रम है जहां वृद्धों को वृद्ध नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्य मानकर उनका आदर मान सत्कार किया जाता है। इस अवसर पर बुजुर्गों के चेहरे पर आई हुई खुशी देखने लायक थी और उसे देखकर सभी प्रेरणा सदस्यों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने प्रभु का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इतना सुंदर अवसर उन्हें दिया है कि अपने घरों से नकारे और ठुकराए गए बुजुर्गों को वह गले से लगाकर न केवल उनका मान सम्मान करते हैं बल्कि उन्हें दोबारा से समाज से जोड़कर उनमें नवजीवन का संचार करते हैं। इस अवसर पर डा. तिलक तंवर ने कहा कि हमें प्रेरणा वृद्धाश्रम देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा की कोई ऐसा आश्रम भी इस धरा पर हो सकता है।

उन्होंने जो कुछ प्रेरणा के बारे में सुना था जो पढ़ा था और जो यूट्यूब पर देखा था यह आश्रम उससे भी कहीं ज्यादा सुंदर व व्यवस्थित है। आरती मल्होत्रा ने कहा कि मैं यहां पहुंचकर अपने आप को धन्य मान रही हूं। उन्होंने सभी बुजुर्गों का मुंह मीठा करवाया। उन्हें कई तरह के उपहार दिए तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रेणु खुंगर ने कहा कि हमारे वृद्ध हमारा सम्मान हैं। प्रेरणा संस्था के सदस्यों और बुजुर्गों ने बहुत मधुर मधुर गीत सुनाए। इस अवसर पर सुमन शर्मा, मलकीत कौर, बलविंदर कौर, सरदार इंद्रप्रीत सिंह ने भी अपनी अपनी मधुर आवाज में गीत सुनाए। कार्यक्रम में डा. हरबंस कौर, ममता सूद, राधा अग्रवाल, अनीता देवी, रमन कांता शर्मा, रामलाल, डा. वी.डी शर्मा, बलविंदर कौर, विजयलक्ष्मी, मीना कुमारी, सीता देवी, सुमन शर्मा, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी श्रीवास्तव, राजकुमार इत्यादि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!