गुरुग्रामः 30 सितम्बर 2023 ▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 26.09.2023 को पुलिस थाना बादशाहपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम को अर्जुन नामक एक OLA कैब/टैक्सी चालक ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 25/26.09.2023 की रात को इसके पास सैक्टर-70 से मानेसर के लिए एक बुकिंग आई तो उस बुकिंग को लेकर यह सैक्टर-70, गुरुग्राम से मानेसर के लिए जा रहा था, करीब 02 किलोमीटर चलते ही गाङी में पीछे बैठे युवक/सवारी ने इसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और इससे गाङी रोकने के लिए कहा तो इसने गाङी को साईड में रोक दिया। उसके बाद इसकी गाङी, इसका पर्स, नगदी, व मोबाईल फोन छीनकर इसको वही पर छोङ दिया। इसने फोन मांगकर अपने भाई व पुलिस को फोन करके सूचना दी तो थोङी देर में ही पुलिस की ई.आर.वी. गाङी आ गई। इन्होनें पुलिस की गाङी में सवार होकर लूटी गई गाङी में लगे GPS की लोकेशन को फॉलो किया तो इन्हें इनकी लूटी हुई गाङी रास्ते में खङी मिली, परन्तु गाङी में गाङी की चाबी नही थी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया। ▪️पुलिस कार्यवाहीः उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आभियोग की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को कल दिनांक 29.09.2023 को गाँव मानेसर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सहदेव राणा उर्फ गोलू (उम्र 20 वर्ष) के रुप में हुई। ▪️आरोपी/अभियुक्त का विवरणः सहदेव राणा उर्फ गोलू निवासी गाँव उमरपुर, जिला शामली, उत्तर-प्रदेश, उम्र 20 वर्ष। ▪️पुलिस पूछताछः आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह अपने घर से चाकू लेकर लूटपाट करने के ईरादे से गुरुग्राम आया था। दिनांक 25/26.09.2023 की रात को इसने OLA कैब बुक की और चोकू की नोक पर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया। गाङी लूटने के बाद जब यह गाङी लेकर चला तो गाङी रास्ते में बन्द हो गई और यह गाङी को वही पर छोङकर भाग गया। ▪️बरामदगीः उपरोक्त अभियोग में लूटी गई गाङी पुलिस टीम द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। ▪️आगामी कार्यवाहीः आरोपी को आज दिनांक 30.09.2023 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में बरामदगी की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation टेलीग्राम ऐप पर यूट्यूब बेस्ड टॉस्क पूरा करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट करवाकर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को बैंक खाता उपलब्ध करने वाले 02 आरोपी काबू वैवाहिक मूल्यों का होता …….. विवाह समझौता न होकर सृष्टि चक्र को गति प्रदान करने वाला जीवन मूल्य है