गुरुग्राम : 30 सितंबर 2023 – दिनांक 09.04.2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 25/26.03.2023 को टेलीग्राम पर यूट्यूब टास्क पूरा करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराकर 42 लाख रुपए का फ्रॉड करने के सम्बन्ध में दी गई। इस सम्बन्ध में थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में धारा 66D आईटी एक्ट व 420,120B IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से उपरोक्त अभियोग में यूट्यूब टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने की वारदात में शामिल 02 और आरोपियों को कल दिनांक 29.09.2023 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान किशन गोपाल तेली निवासी गांव देवलिया कला जिला केकड़ी राजस्थान व महेंद्र कुमार सेन निवासी गांव देवलिया कलां जिला केकड़ी, राजस्थान के रूप मे हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने कमीशन लेकर अपना बैंक खाता उपरोक्त अभियोग में ठगी करने वाले आरोपियों को दिया था। पुलिस द्वारा दिनांक 27.09.2023 को भी इस मामले में 02 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जी जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया था कि टेलीग्राम ऐप को माध्यम बनाकर यूट्यूब पर वीडियो लाईक करने के टॉस्क को पूरा करने पर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर अभियोग में पीड़ित को अपने विश्वास में लिया और उससे रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। अभियोग में पीड़ित से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कराने के लिए शुरू में इन्होंने (आरोपियों) पीड़ित के खाते में मुनाफे/कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर उपरोक्त अभियोग में पीड़ित से 42 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाकर उसके (पीड़ित) साथ ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया।

आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।